शाद अली ने ठुकराया ‘बंटी और बबली’ के निर्देशन का प्रस्ताव, कहा मैं इस फिल्म में व्यस्त हूँ

कुछ दिनों पूर्व ही यशराज फिल्म्स ने अपनी 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ के सीक्वल की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के अगले भाग की योजना खुद आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने बनाई थी जिसके बाद ही इस फिल्म की पटकथा पर काम शुरू किया गया था। समाचारों में कहा गया था कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा ने फिल्म की ओरिजनल कास्ट को बरकरार रखने का फैसला किया, जिसके चलते कहा गया इस सीक्वल में भी अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी ही नजर आएंगे।

हालांकि यह बात और है कि 2005 में जब इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया था तब यह दोनों सितारे युवाओं में शामिल हुआ करते थे। अब इस फिल्म के सीक्वल में इन दोनों के किस अंदाज में पेश किया जाता है यह देखने वाली बात है।

क्या फिल्म में होंगे अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय

शाद अली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। यह पहली ऐसी फिल्म थी जिसमें पिता-पुत्र पहली बार एक साथ दिखाई दिए थे। इसके साथ ही इस फिल्म में ऐश्वर्या राय पर आइटम डांस ‘कजरारे’ को फिल्माया गया था। अब प्रश्न यह उठता है कि क्या फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार को भी दोबारा दिखाया जाएगा और ऐश्वर्या राय इस फिल्म में भी कोई आइटम नम्बर करती नजर आएंगी।
शाद अली ने किया किनारा

सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2005 में आई ‘बंटी और बबली’ का निर्देशन शाद अली ने किया था। इस बार भी ओरिजनल कास्ट के साथ निर्देशन की जिम्मेदारी शाद अली को सौंपने का निर्णय किया गया। यशराज फिल्म्स की टीम ने जब शाद अली को इस फिल्म के निर्देशन का प्रस्ताव भेजा तो उन्होंने उसे विनम्रता के साथ अस्वीकार कर दिया।

बताया जा रहा है कि शाद अली ने कहा है कि वह इन दिनों एक बॉयोपिक पर काम कर रहे हैं जिसके चलते वे ‘बंटी और बबली अगेन’ का निर्देशन नहीं कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि शाद अली अपनी दादी लक्ष्मी सहगल की बॉयोपिक पर काम कर रहे हैं, जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी थी और जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया था। इन दिनों शाद इसी बॉयोपिक की पटकथा पर काम कर रहे हैं।