JNU हिंसा: दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में उतरा बॉलीवुड, सेलेब्स ने एक्ट्रेस के इस कदम को सराहा

दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार रात को हुई हिंसा के विरोध में मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जेएनयू कैंपस पहुंचीं। यहां वह करीब 10 मिनट तक रुकीं। इस दौरान दीपिका ने जेएनयू के छात्र-छात्राओं का समर्थन किया। दीपिका पादुकोण के इस रुख ने सोशल मीडिया को दो ग्रुप्स में बांट दिया है। बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर लोगों से अपील की कि दीपिका ने टुकड़े-टुकड़े और अफजल गैंग का समर्थन किया है। इसलिए उनकी फिल्मों का बहिष्कार करें। वहीं बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दीपिका के इस कदम की तारीफ की है।

इस फेहरिस्त में सबसे पहले डायरेक्टर अनुराग कश्यप का नाम शामिल है। उन्होंने दीपिका के सपोर्ट में ट्वीट कर लिखा- किसी भी प्रजाति में फीमेल हमेशा से ही ताकतवर थी, है और रहेगी। छपाक का पहला दिन सारे शो। वो सभी लोग जो हिंसा के खिलाफ खड़े हैं उन्हें बुक माई शो पर जाना चाहिए और इन लोगों को दिखा देना चाहिए। एक साइलेंट बयान देने का समय आ गया है जो सबसे ज्यादा मारक साबित होगा।

अनुराग ने दूसरे ट्वीट में लिखा- ये नहीं भूलना चाहिए कि दीपिका इस फिल्म की प्रोड्यूसर्स में से भी हैं। उन्होंने ज्यादा रिस्क उठाया है। मेरे दिल में दीपिका के लिए बेहद इज्जत है।

इसके अलावा कई और सेलेबस ने ट्विट कर दीपिका का साथ दिया