'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए गाज़ियाबाद पहुंचे थे Aamir Khan- खड़ा हुआ विवाद, BJP विधायक ने की पुलिस में शिकायत

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इसकी वजह हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए आमिर खान चंद घंटों के लिए गाज़ियाबाद पहुंचे थे। लेकिन अब इसे लेकर एक विवाद हो गया है। दिल्ली के सटे गाजियाबाद की लोनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। दरअसल, सेट से आमिर की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें अभिनेता मास्क पहने नहीं दिख रहे हैं।

लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि पिछले दिनों गाजियाबाद दौरे के दौरान एक्टर आमिर खान ने कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में घोर लापरवारी का परिचय देते हुए नियमों का उल्लंघन किया है। विधायक का यह भी कहना है कि निजी कार्यक्रम में लोनी में आगमन के दौरान लोगों की भीड़ से घिरे आमिर खान ने मास्क तक नहीं लगाया था, जबकि यह बेहद जरूरी था। इसके अलावा शारीरिक दूरी के नियमों को भी जमकर उल्लंघन हुआ है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं।

नंदकिशोर गुर्जर ने आमिर खान के खिलाफ कोरोना महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ट्रानिका सिटी थाना पुलिस को तहरीर दी है। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर ट्रॉनिका सिटी थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश पवार ने बताया कि मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बता दें, बुधवार को आमिर खान ट्रॉनिका सिटी स्थित रूपा की एक कंपनी में लाल सिंह चड्ढा फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे थे। वह यहां करीब आधे घंटे रहे और शूटिंग कर निकल गए। उनकी कार सीधा कंपनी में आई और वहां से निकल गई। लेकिन आमिर के आने की जानकारी मिलने पर टोनिका सिटी और आसपास के क्षेत्र के लोग वहां एकत्र हो गए। पत्रकारों से भले ही आमिर ने बात न की हो लेकिन कंपनी के अंदर लोगों की फरमाइश पर आमिर ने कुछ फोटो खिंचाई। मौके पर लोनी एसडीएम समेत अन्य पुलिस बल तैनात रहे।