सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी कई अभिनेत्रियों के साथ बनी लेकिन कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात ही कुछ और है। बॉलीवुड में सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की जोड़ी को हर कोई पसंद करता है। दोनों फिल्म ‘भारत (Bharat)’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना (Katrina Kaif) की शादी को लेकर कई बार खबरें इंटरनेट पर चल रही हैं। इन खबरों में कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने सलमान खान (Salman Khan) को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है।
‘भारत’ के निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कैटरीना कैफ शादी करने के लिए सलमान खान को प्रपोज कर रही हैं। फिल्म ‘भारत’ का एक डायलॉग प्रोमो रिलीज हुआ है। अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।
इस वीडियो में कैटरीना कैफ सलमान खान से कह रही हैं कि मेरी शादी की उम्र हो गई है और तुम मुझे अच्छे लगते हो। बताओ कब करनी है शादी। शादी का नाम सुनकर सलमान खान ने ऐसे रिएक्शन दिया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ‘भारत’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर, नोरा फतेही, तब्बू और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह फिल्म 5 जून को ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।