Bell Bottom Box Office Collection: ‘बेल बॉटम’ को अब वीकेंड से उम्मीद, पिछले दो दिनों में हुई इतनी कमाई

अक्षय कुमार, लारा दत्ता और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है। हालाकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जितनी उम्मीद थी उतना रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में सिनेमाघर अभी भी बंद है। इसका असर भी कलेक्शन पर पड़ रहा है। देश के ज्यादातर बड़े सिनेमाघर महाराष्ट्र में हैं। ऐसे में फिल्म का वहां ना रिलीज होने का असर साफ देखा जा रहा है। बाकी राज्यों में 50 फीसदी के साथ ही सिनेमाघर खोलने की अनुमति है, इस वजह से भी दर्शकों की संख्या कम रही है।

फिल्म के दो दिनों की कमाई पर नजर डाले तो 19 अगस्त को फिल्म ने 2.50 करोड़ और 20 अगस्त को 2.40 करोड़ की कमाई की। इस तरह फिल्म ने दो दिनों में करीब 5 करोड़ का कारोबार कर लिया है। ‘बेल बॉटम’ को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। अनुमान है कि वीकेंड में फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक वीकेंड के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 13 करोड़ के आस-पास रहेगा।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी फिल्म की धीमी शुरुआत का अनुमान था। अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि अब इस हालात में अगर फिल्म 30 करोड़ का कारोबार करती है तो यह 100 करोड़ (महामारी से पहले की स्थिति) के बराबर है। अगर फिल्म 50 करोड़ करती है तो यह 150 करोड़ के बराबर है।