रानू मंडल (Ranu Mandal) के बारे में तो आज देश का हर बच्चा-बच्चा जानता है। लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर सोशल मीडिया पर रातों-रात फेमस हो गई। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) के साथ गाने के साथ ही वे काफी लोकप्रिय भी हो चुकी हैं। हिमेश ने तेरी मेरी कहानी का रिकॉर्डिंग वीडियो भी शेयर किया था। रिकॉर्डिंग वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। लेकिन रानू से पहले भी महज 13 साल की दुर्गा ने सीधा रेलवे प्लेटफॉर्म्स से म्यूजिक स्टूडियो तक का सफर तय किया था। दुर्गा भी ट्रेनों में गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं लेकिन अपने टैलेंट और किस्मत के सहारे वे मायानगरी मुंबई पहुंच गईं। दरअसल दुर्गा अपने परिवार का पेट पालने के लिए ट्रेनों में गाना गाकर अपना गुजारा करती थी।
फट फिश रिकॉर्ड्स के आनंद सुरापुर ने दुर्गा की आवाज़ से प्रभावित होकर उसे स्नेहा खनवालकर के पास ऑडिशन के लिए भेजा था। स्नेहा को दुर्गा की आवाज इस गाने के लिए एकदम परफेक्ट लगी थी और महज 13 साल की उम्र में उन्होंने अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में गाने का मौका दे दिया। दुर्गा ने फिल्म का 'मेरा जूता फेक लेदर दिल छिछालेदर' गाया था। दिल छिछालेदर काफी हिट हुआ था और ये फिल्म भी अनुराग के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। हालांकि, इस गाने को अपनी आवाज देने के बाद दुर्गा एक बार फिर बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर हैं। खास बात ये है कि दुर्गा आंध्र प्रदेश से है और वे हिंदी गानों को कभी सुनती भी नहीं थी। हालांकि, उन्हें अच्छे से हिंदी आती है और स्नेहा के मार्गदर्शन में वे लोगों के सामने अपना टैलेंट लाने में कामयाब रही थीं। हिट है रानू मंडल-हिमेश का ये गाना
हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर का पहला गाना रिलीज हो गया है। इस गाने को रानू मंडल और हिमेश रेशमिया ने मिलकर गाया है। गाने के बोल हैं तेरी मेरी कहानी। इस गाने ने रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी थी। गाने को ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया। सॉन्ग में हिमेश भावुक भी नजर आए।गाने को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। लोग रानू की आवाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रानू, हिमेश की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए अब तक कुल 2 गाने गा चुकी हैं।