‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ से वापसी कर रहा है यह ब्लॉकबस्टर निर्देशक

बॉलीवुड को घायल, घातक, दामिनी, अंदाज अपना-अपना, खाकी, फैमिली, अजब प्रेम की गजब कहानी, द लीजेंड ऑफ भगतसिंह, पुकार, लज्जा सरीखी फिल्में देने वाले निर्देशक राजकुमार संतोषी इस वर्ष के मध्य में अपनी फिल्म ‘बैटल ऑफ सारागढ़ी’ के जरिये वापसी करने जा रहे हैं। इसी विषय में हाल ही में होली के मौके पर करण जौहर निर्मित और अनुराग सिंह निर्देशित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत ‘केसरी (Kesari)’ का प्रदर्शन हुआ है। अपनी फिल्म के बारे में दिव्यांशु पंडित की शार्ट फिल्म ‘रात बाकी बात बाकी’, जिसमें अभिनेता जैकी श्रॉफ शहीद सैनिक के पिता के रूप में नजर आएंगे, की विशेष स्क्रीनिंग के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राजकुमार संतोषी ने कहा कि, हम अगस्त-सितंबर में अपनी फिल्म की रिलीज की योजना बना रहे हैं।

अपनी फिल्म के बारे में और बताते हुए राजकुमार संतोषी कहते हैं, ‘मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारी फिल्म पूरी तरह से इतिहास पर आधारित है। एक पीरियड फिल्म होने के नाते, हमने उस विशेष अवधि में हुई घटनाओं को सच कर दिया है। संक्षेप में, हमने सच्चे अर्थों में इतिहास से चिपके रहने की कोशिश की है।’ जब उनसे पूछा जाता है कि ‘केसरी’ के बारे में उनकी क्या राय है और उनकी फिल्म ‘केसरी’ से कितनी अलग होगी, तो वे कहते हैं, ‘मैं नवीनतम फिल्म ‘केसरी’ के संबंध में कोई अंतर कैसे बता सकता हूं, जब मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है।

सन्नी देओल के साथ भविष्य में काम करने की योजना के बारे में जब मीडिया ने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि, अभी, सन्नी देओल ‘पल पल दिल के पास’ के निर्देशन में व्यस्त हैं, जो उनके बेटे करण की पहली फिल्म है। इस फिल्म के प्रदर्शन के ठीक बाद, हमारी एक साथ काम करने की योजना है। हम पहले ही इस पर चर्चा कर चुके हैं।