गत 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित हुई निर्देशक सुजॉय घोष की अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘बदला’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई का नमूना पेश करते हुए 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश कर लिया है। रविवार को इस फिल्म का 31वां दिन था, जिस दिन इसने स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में पहुँचाने में सफलता प्राप्त की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक ग्रॉस 100.60 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। नेट कारोबार इसका 85.26 करोड़ हो चुका है। बीते गुरुवार को इसने सफर का चौथा सप्ताह पूरा कर लिया और 5 अप्रैल से इसने 5वें सप्ताह का सफर शुरू कर दिया है। 5वें सप्ताह के शुक्रवार को इसने 30 लाख, शनिवार को 55 लाख और रविवार को 72 लाख का कारोबार करते हुए 5वें वीकेंड में कुल 1.57 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त करते हुए कुल नेट कारोबार 85.26 और ग्रॉस कारोबार 100.60 करोड़ करने में सफलता प्राप्त की। तरण आदर्श ने इसके आंकड़ों को जारी किया है।
फिल्म ने चौथे सप्ताह में शुक्रवार को 70 लाख, शनिवार को 1.20 करोड़, रविवार को 1.45 करोड़, सोमवार को 55 लाख, मंगलवार को 50 लाख, बुधवार को 45 लाख और गुरुवार को 40 लाख का कारोबार करते हुए अपने कारोबार को 83.69 करोड़ तक पहुंचाने में कामयाब प्राप्त कर ली थी। अब तक के कारोबार से यह फिल्म सुपर हिट साबित हो गई है।
इस फिल्म ने अपने अब तक के प्रदर्शन से 4थे सप्ताह में अक्षय कुमार की फिल्म ‘बेबी’ को मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है। अक्षय कुमार की नीरज पांडे निर्देशित फिल्म ने लाइफ टाइम 81.83 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में तापसी पन्नू भी नजर आई थीं। ‘बेबी’ तापसी के करिअर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी हुई थी, लेकिन अब यह तीसरे नम्बर पर आ गई है। ‘बदला’ ने उसे एक स्थान नीचे सरकाने में सफलता प्राप्त की है।