गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक दो सफलतम फिल्में—बधाई हो और अंधाधुन—देने वाले आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर खासी चर्चाओं में हैं। इस वर्ष उनकी दो फिल्मों —आर्टिकल 15 और ड्रीम गर्ल—का प्रदर्शन होने जा रहा है। इन दोनों फिल्मों में आयुष्मान खुराना अलग-अलग अंदाज में दर्शकों से रूबरू होने को तैयार हैं। मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर आयुष्मान खुराना ने अपनी अगली फिल्म आर्टिकल-15 के प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है। उनकी पिछली फिल्मों में आयुष्मान का जलवा देख चुके दर्शकों को उनकी इस फिल्म का इंतजार है।
मंगलवार को आयुष्मान खुराना ने खुद ट्वीट करके ‘आर्टिकल 15’ की प्रदर्शन तिथि के बारे में बताया। ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज होने वाली है। बता दें कि ‘आर्टिकल 15’ एक इनवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म है। इसमें आयुष्मान के साथ इशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता और कुमुद मिश्रा भी नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन अनुभन सिन्हा ने किया है। जिनकी गत वर्ष ‘मुल्क’ ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया था। इससे पहले भी आयुष्मान ने फिल्म की शूटिंग का एक दिलचस्प वाकया शेयर किया था। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘आज मेरे काम के प्रति मेरे प्यार की परीक्षा थी। हम अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित आर्टिकल 15 की शूटिंग कर रहे थे। हमारे लिए एक चुनौतीपूर्ण दिन था। हमें एक दलदल में उतरना था। जब आधा शॉट हो गया तब हमने ध्यान दिया की दलदल में काफी कीड़े थे। मैं अपने बहादुर और टैंलेंटेड ऐक्टर्स की तारीफ करता हूं कि इतने कीड़े होने के बाद भी उन्होंने शॉट पूरा किया। अनुभव सिन्हा हम आपके लिए खून बहाने के लिए तैयार हैं।’