प्रदर्शन से पूर्व ही उत्तरप्रदेश ब्राह्मण समाज ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि वे आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का प्रदर्शन नहीं होने देंगे। शुक्रवार 28 जून को यह फिल्म भारत भर में प्रदर्शित हुई लेकिन इसे उत्तरप्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर में ब्र्राह्मण समुदाय का विरोध झेलना पड़ा, जिसके चलते इसके सिनेमाघरों में शो रद्द कर दिए गए। इस वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खासा नुकसान उठाना पड़ा है। शुक्रवार दोपहर कई ब्राह्मण संगठनों ने मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर धरना प्रदर्शन किया। इसके चलते फिल्म के शो रद्द कर दिए गए। कानपुर शहर के एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि फिल्म के विरोध में प्रदर्शनों को देखते हुये जेड स्क्वेयर मल्टीप्लेक्स समेत सभी सिनेमाघरों में फिल्म के शोर रद्द करवा दिए गए। सिनेमा हालों में जैसे ही फिल्म शुरू हुई बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया था।
एसपी ने बताया कि अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद, सर्व ब्राह्मण सभा जैसे कई ब्राह्मण संगठनों ने फिल्म के अभिनेता और निर्माता निर्देशक के खिलाफ नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए। उन्होंने बताया कि मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हाल के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
फिल्म की कहानी की बात करें तो तीन नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और मर्डर के इर्द.गिर्द घूमती हैं। फिल्म में आयुष्मान खुराना पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। फिल्म में ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।