शॉकिंग! इस वर्ष प्रदर्शित नहीं होगी ‘बाला’, आगामी वर्ष कब होगा प्रदर्शन तय नहीं

हाल ही में निर्माता दिनेश विजान ने आयुष्मान खुराना, यामी गौतम और भूमि पेडनेकर को लेकर अपनी अगली फिल्म ‘बाला’ की शूटिंग शुरू की है। इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं जिन्होंने गत वर्ष दिनेश विजान की ‘स्त्री’ को निर्देशित किया था। इस फिल्म के जरिये आयुष्मान और यामी गौतम की जोड़ी 7 साल बाद परदे पर वापसी कर रही है। इन दोनों ने अपना डेब्यू एक साथ शूजित सरकार की विक्की डोनर से किया था। आयुष्मान खुराना के पास इन दिनों लगभग 7 फिल्में हैं जिनमें से वह अब तक एकता कपूर की ‘ड्रीम गर्ल’ और निर्देशक अनुभव सिन्हा की ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी कर दी हैं। यह दोनों फिल्में इसी वर्ष प्रदर्शित होनी हैं। इसके अतिरिक्त हाल ही में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ वाली शूजित सरकार की ‘गुलाबो सिताबो’ को साइन किया है। यह आगामी माह से शुरू होगी।

बाला को लेकर कहा जा रहा है कि निर्माताओं को अपनी इस फिल्म के लिए प्रदर्शन तिथि नहीं मिल रही है। सूत्रों के अनुसार निर्माता दिनेश विजान अपनी फिल्म समय में पूरा करने के लिए जाने जाते हैं। इसी के चलते ‘बाला’ को करीबन दो महीनों में पूरा करने की योजना है। पर फिल्म के तैयार होने के बाद भी दिनेश विजान इसे प्रदर्शित नहीं कर पाएंगे क्योंकि उन्हें इसके लिए सही तारीख नहीं मिली है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आयुष्मान खुराना की यह फिल्म अब आगामी वर्ष ही प्रदर्शित हो सकती है। लेकिन अगले वर्ष यह कब प्रदर्शित होगी इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। दिनेश आगामी वर्ष की किसी उपयुक्त तारीख की तलाश में हैं।