Attack Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धीमा रहा जॉन अब्राहम का 'अटैक', पहले सोमवार ही फिल्म की कमाई में आई जबरदस्त गिरावट

जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्‍म 'अटैक' बॉक्‍स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने सोमवार को सिर्फ 1.60 करोड़ रुपये का कारोबार किया। ओपनिंग डे के मुकाबले यह 50% से अध‍िक की गिरावट है। फिल्‍म दर्शकों को हाई ऑक्‍टेन ऐक्‍शन के साथ ही वीडियो गेम जैसी फीलिंग दे रही है। समीक्षकों ने भी फिल्‍म को बहुत अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स नहीं दिया है। हालांकि, भारतीय पर्दे पर जिस तरह से हॉलिवुड फिल्‍मों की तरह जॉन एक सुपरहीरो लेकर आए हैं, उनके साहस की तारीफ भी करनी चाहिए। फिल्म का कुल कलेक्शन 11.60 करोड़ रुपये रहा। फिल्म ने पहल दिन 3.25 करोड़ का बिजनस किया था। इसके अगले दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी बढ़ोतरी भी नहीं हुई और दूसरे दिन भी फिल्म ने 3.25 करोड़ का बिजनस किया।

उम्‍मीद थी कि फिल्‍म रविवार को बढ़‍िया बिजनस कर सकती है। ऐसा इसलिए भी कि एक ओर जहां RRR के टिकट की मारामारी है, बहुत संभव है कि कुछ दर्शक छिटककर 'अटैक' देखने पहुंचेंगे। इसके अलावा जॉन अब्राहम की फैन फॉलोइंग से भी उम्‍मीद थी कि वह रविवार को सिनेमाघरों का रुख करेंगे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। रविवार को फिल्‍म ने 3.50 करोड़ रुपये का ही कारोबार किया। जबकि अब सोमवार को फिल्‍म की कमाई गिरकर 1.60 करोड़ पर पहुंच गई है। इस तरह चार दिनों में फिल्‍म की कुल कमाई 11.60 करोड़ ही हो सकी है।

चार दिनों में ऐसी रही है फिल्म की कमाई

पहला दिन, शुक्रवार- 3.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार- 3.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार- 3.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार- 1.60 करोड़ रुपये