आगामी माह के आखिरी शुक्रवार को अभिनेता आयुष्मान खुराना नए और अनदेखे अंदाज में दर्शकों के सामने हाजिर होने जा रहे हैं। इस बात का अहसास बड़ी शिद्दत के साथ उन्होंने आज अपनी नई फिल्म ‘आर्टिकल 15’ के ट्रेलर जारी करने से करवाया। बेहद खौफनाक और खतरनाक अंदाज में नजर आए हैं आयुष्मान।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मजदूरी करने वाली लड़कियों को सिर्फ 3 रुपये दिहाड़ी बढ़ाने कि मांग के बदले उनके साथ गैंगरेप कर हत्या कर दी जाती है और बॉडी को पेड़ से लटका दिया जाता है, क्योंकि वह दलित हैं। इसके बाद फिल्म में पुलिस अधिकारी बने आयुष्मान खुराना इस केस में जांच करते हुए नजर आते हैं। फिल्म की कहानी समाज में लंबे समय से हो रहे जातीय भेदभाव पर आधारित है। फिल्म 2014 में बदायूं में हुए गैंगरेप की सच्ची घटना से प्रेरित है, जिसकी जाँच पड़ताल करते हुए वे समाज के दबंग लोगों से टकराव मोल लेते हैं।
आयुष्मान खुराना के साथ ही पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आने वाले अभिनेता मनोज पाहवा ने अपने हालिया बयान में बताया कि यह फिल्म पूरी तरह से बदायूं में हुए गैंगरेप केस पर आधारित नहीं है। हम कह सकते हैं कि फिल्म इस घटना से प्रेरित है और फिल्म में इस घटना के कुछ अंश शामिल किए गए हैं।
फिल्म में आयुष्मान खुराना ने सख्त पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है। उनका अभिनय प्रभावोत्पादक है। दर्शक आयुष्मान के नए अंदाज को देखकर हैरान हो रहे हैं। दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म के बाद से आयुष्मान खुराना की फिल्म उद्योग में इमेज बदलेगी। निर्माता निर्देशक आयुष्मान खुराना पर बड़ा दांव लगाने को तैयार होंगे।
ट्रेलर जारी करने से पहले आयुष्मान खुराना ने इस ट्रेलर का टीजर और एक नया पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ऐसा लग रहा है कि आयुष्मान खुराना भी अपनी फिल्म के ट्रेलर के रिलीज करने और दर्शकों के रेस्पांस को पाने के लिए उत्सुक हैं।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर के कैप्शन लिखा क्या आप तैयार हैं फर्क लाने के लिए।
यह फिल्म भारतीय संविधान के आर्टिकल 15 पर आधारित है जो धर्म, जाति, सेक्स और जन्मस्थल के आधार पर होने वाले किसी भी प्रकार के भेदभाव पर रोक लगाता है। बावजूद इसके भेदभाव के कारण कई ऐसी घटनाएं होती हैं जो समाज को हिलाकर रख देती हैं। इसी तरह की सच्ची घटनाओं पर फिल्म की कहानी आधारित है। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, एम नासर, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा और मोहम्मद जीशान अय्यूब भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म 28 जून को रिलीज होने वाली है।