विवादों में घिरी आर्टिकल 15 का पहला गीत ‘शुरू करें क्या’ जारी, उत्तरप्रदेश में प्रदर्शन पर लटक सकती है तलवार

पिछले महीने अभिनेता आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का दमदार ट्रेलर जारी हुआ था। इस ट्रेलर को मिली सफलता के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता प्राप्त करेगी। कहा जा रहा है आयुष्मान खुराना इस फिल्म के जरिये सफलता की हैट्रिक लगाने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने गत वर्ष अंधाधुन और बधाई हो सरीखी फिल्में दी हैं। हालांकि यह फिल्म उत्तरप्रदेश के ब्राह्मण समाज के निगाहों में आपराधिक साबित हो रही है। कहा जा रहा है कि उत्तरप्रदेश का ब्राह्मण समाज इस फिल्म के विरोध में उतर आया है और ब्राह्मणों के एक संगठन ने इसके प्रदर्शित न होने की बात कही है। कहने का तात्पर्य यह है कि वहाँ पर इसके प्रदर्शन पर तलवार लटक रही है। इस फिल्म ट्रेलर से साफ है कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जाति और धर्म के भेदभाव को काफी बारीकी से दिखाने की कोशिश की गई है। जहां दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब है वहीं निर्माताओं ने इस फिल्म के पहले गाने ‘शुरू करे क्या’ को लॉन्च कर दिया है।

इस गाने में आयुष्मान के अलावा रैपर स्लोचीता और डीमेक नजर आ रहे है। इस गाने के जरिए आप फिल्म के सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समझ सकते है। कुछ दिन पहले ही अनुभव ने एक इंटरव्यू के जरिए कहा था कि, यह गाना युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जोकि कह रहा है कि देश के लिए क्या सही है और क्या नहीं? तभी इस गाने का नाम शुरु करे क्या है।

फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आने वाले हैं, जो कि स्वयं जाति से ब्राह्मण है, वह दो दलित लड़कियों के गैंगरेप और मर्डर के केस की छानबीन करता है। ट्रेलर के मुताबिक इन लड़कियों ने अपनी दिहाड़ी में तीन रुपए बढ़ाने की मांग की थी। आयुष्मान के अलावा इस फिल्म में सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा, आशीष शर्मा, जीशान आयूब और सुशील पांडे जैसे जबरदस्त कलाकर है। निर्देशक अनुभव सिन्हा की ये फिल्म आगामी 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।