‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ को लेकर हुआ खुलासा, आतंकी यासीन भटकल की गिरफ्तारी पर आधारित है फिल्म

गत दिनों अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म ‘इंडियाज मोस्ट वांटेड’ का डेढ मिनट का टीजर जारी किया गया था। अब इस फिल्म के प्लॉट को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि फिल्म की कहानी इंडियन मुजाहिदीन के को फाउंडर और आतंकी यासीन भटकल को पकडऩे के ऑपरेशन पर आधारित है। साल 2013 में बिहार पुलिस की तरफ से यासीन को पकडऩे के लिए एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप बनाया गया था और अर्जुन इस फिल्म में उस टीम को लीड करने वाले बिहारी पुलिस अफसर के किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जो इससे पहले नो वन किल्ड जेसिका और रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित फिल्म ‘रेड’ का निर्देशन कर चुके हैं।

साहसी और रोमांचक ऑपरेशन के प्लांट पर चलती इस फिल्म में एक और दिलचस्प खुलासा किया जाएगा। वह यह है कि बिहार पुलिस की टीम को दिल्ली में बैठे आईबी के अफसरों से इस पूरे अभियान के बारे में सुराग मिलते रहते हैं, पर जब टीम पोखरा जाकर यासीन को पकडऩे की कोशिश करती है तो नेपाल में अपने मुखबिर के हवाले से उन्हें सूचना मिलती है कि पोखरा में जो इंसान नाम बदलकर रह रहा है वह यासीन ही है। अपने मुखबिर की सूचना पर भरोसा करके अर्जुन जोखिम उठाकर नेपाल की ओर कदम बढ़ाते हैं। इसके बाद हुए ऑपरेशन को फिल्म में दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि यासीन को पकडऩे का ऑपरेशन छह महीने तक चला था पर इस फिल्म में उसे तीन दिन के ऑपरेशन में तब्दील किया गया है। फिल्म की कहानी 13 अगस्त 2013 से शुरू होती है जब बिार पुलिस की तरफ से यासीन को पकडऩे के लिए एसओजी यानी स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप बनता है। इस ग्रुप के अफसर अंडरकवर टूरिस्ट बनकर नेपाल के पोखरा इलाके में जाते हैं। यासीन की गिरफ्तारी के ऑपरेशन को छह साल पहले 2013 में 30 अगस्त को अंजाम दिया गया था। बिहार पुलिस की स्पेशल टीम यासीन मलिक की गिरफ्तारी के लिए मोतिहारी और नेपाल तक गई थी। पूरे मामले में दिलचस्प बात यह रही कि यासीन की गिरफ्तारी बिना एक भी गोली चलाए हो गई थी।

टीजर ‘मैं लोगों को मार नहीं रहा हूं, बस उनकी आत्मा को दूसरे शरीर में भेज रहा हूँ। ये मैं नहीं कह रहा गीता में श्रीकृष्ण ने कहा है।’ यासीन के इस संवाद से शुरू होता है इस फिल्म का टीजर। टीजर में यासीन का किरदार निभाने वाले कलाकार का चेहरा नहीं दिखाया गया है। लेकिन उसकी आवाज बड़ी दमदार है।