मीराबाई चानू के Tokyo Olympic वाले इयररिंग्स पर अनुष्का शर्मा का आया दिल, फोटो शेयर कर बोलीं- 'ये झुमके...'

टोक्यो ओलिंपिक्स (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल जीतकर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने पूरे देश का नाम रोशन कर दिया है। वे टोक्यो ओलंपिक में भारत को पदक दिलाने वालीं पहली एथलीट बन गईं और ओलंपिक के इतिहास में पदक जीतने वालीं भारत की दूसरी भारोत्तोलक (वेटलिफ्टर) बन गई हैं। चानू ने 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। उनसे पहले 2020 के सिडनी ओलंपिक में कर्णम मल्लेश्वरी ‌ने कांस्य पदक जीता था। मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल के अलावा उनकी कान की बालियों ने भी खूब ध्यान बंटोरा है। मीरा फाइनल में ओलिंपिक के छल्लों के आकार की बालियां पहनकर रिंग में उतरी थीं। उन पर अनुष्का शर्मा का दिल आ गया है।

अनुष्का शर्मा ने मीराबाई को बधाई देते हुए, अपने फैंस का ध्यान उनके इयररिंग्स की तरफ आकर्षित किया, क्योंकि यह इयररिंग्स मीराबाई चानू के दिल के बहुत करीब हैं।

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मीराबाई चानू के ईयररिंग और इसके पीछे की कहानी को लेकर अपना प्यार जाहिर किया है। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर मीराबाई चानू की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो शेयर करते हुए अनुष्का ने उन्हें 'ब्यूटी' कहा और इसके साथ ही उनके ओलंपिक स्पेशल झुमके का भी जिक्र किया और कहा- यह खूबसूरत है।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मीराबाई चानू के इन इयररिंग्स में ऐसा क्या खास है, जो उनकी इतनी चर्चा हो रही है। दरअसल, मीराबाई के ये ओलंपिक स्पेशल झुमके उन्हें उनकी मां ने गिफ्ट किए थे। मीराबाई की मां ने उन्हें ये झुमके पांच साल पहले 2016 में अपने गहने बेच कर गिफ्ट किए थे। उनकी मां को उम्मीद थी की ये झुमके उनकी बेटी के लिए सौभाग्य लेकर आएंगे। हालांकि, रियो 2016 के खेल में ऐसा नहीं हो सका, लेकिन उनका ये सपना 2021 में पूरा हो गया। 2020 टोक्यो गेम्स में सिल्वर जीतकर उन्होंने मां के त्याग को सफल कर दिया। फाइनल में जब मां तोम्बी लीमा ने मीरा के कानों में वही बालियां देखीं, तो वे खुशी से रो पड़ीं।

आपको बता दे, अनुष्का शर्मा इन दिनों बेटी वामिका के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। हाल ही में अनुष्का ने बेटी वामिका की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वह और विराट कोहली अपनी बेटी के साथ प्यार से खेलते नजर आए थे। हालांकि, फैन्स को तस्वीरों में वामिका का चेहरा नजर नहीं आया।