'सुपर 30' : विकास बहल की जगह अब फिल्म की कमान अनुराग कश्यप के हाथों में!, इस तारीख को होगी रिलीज

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के अभिनय से सजी गणितज्ञ आनन्द कुमार की बायोपिक फिल्म ‘सुपर 30 (Super 30)’ को लेकर बड़ी खबर बॉलीवुड के गलियारों में आई है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की कमान अब अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के हाथों में है। बता दे, मीटू कैम्पेन में निर्देशक विकास बहल (Vikas Bahl) का नाम आने के बाद इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर विकास बहल (Vikas Bahl) को हटा दिया गया था। तभी से फिल्म अधर में लटक गई थी। हालांकि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी लेकिन इसका पोस्ट प्रोडक्शन काम और सम्पादन रह गया था। बता दे, यह फिल्म अब जुलाई 26 (Super 30 Release Date) को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। पहले यह फिल्म 25 जनवरी को प्रदर्शित होने वाली थी।

रिपोर्ट्स की मानें तो, अनुराग कश्यप ने हाल ही में खुद इसे लेकर बात की और यह जानकारी दी कि वह एक तरह जहां अपनी फिल्म 'वुमनिया' शुरू करने वाले हैं तो वहीं दूसरी ओर वह 'सुपर 30' के पोस्ट प्रॉडक्शन की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने काम के लिए किसी तरह का क्रेडिट नहीं लेना चाहेंगे।

रितिक चाहते थे अनुराग कश्यप संभालें पोस्ट प्रॉडक्शन

विकास बहल पर यौन शोषण के आरोप लगने के बाद फिल्म 'सुपर 30' के लीड स्टार रितिक रोशन ने तब तक फिल्म की शूट को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था जब तक कि विकास बहल को बतौर डायरेक्टर मूवी से बाहर न कर दिया जाए।

एक बार विकास बाहर हुए तो फिल्म को दूसरा डायरेक्टर मिलना मुश्किल हो गया। कहा जा रहा है कि रितिक खुद चाहते थे कि अनुराग कश्यप फिल्म के पोस्ट प्रॉडक्शन को संभालें। रिपोर्ट्स यह भी है कि फिल्म से जुड़ने से पहले अनुराग कश्यप ने विकास बहल से बात की थी और उनकी हामी के बाद ही वह 'सुपर 30' की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हुए।