ज़ायरा वसीम के फैसले पर अनुपम खेर की तीखी प्रतिक्रिया, कहा - दबाव में लिया निर्णय

इस्लाम का हवाला देकर जायरा वसीम (Zaira Wasim) के बॉलीवुड छोड़ने के फैसले ने सबको चौका दिया है। इसपर एक तीखी बहस छिड़ गई है, हर कोई अपने-अपने तर्क रख रहा है। जायरा वसीम के इस बयान के बाद बॉलीवुड सेलेब्स में बहुत गुस्सा नजर आ रहा है। दरअसल, अपने पोस्ट में उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बनाने के पीछे धर्म को वजह बताया। उनके मुताबिक फिल्मों में काम करने से वो ईमान से दूर हो रही थीं, इसलिए उन्होंने अभिनय की दुनिया से दूरी बनाने का फैसला किया।

ज़ायरा वसीम (Zaira Wasim) के इस फैसले के बाद से लोगों की अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कुछ लोग उनके फैसले का सम्मान करने की बात कह रहे हैं, जबकि कुछ इसे शक की निगाह से देख रहे हैं और फैसले के पीछे कट्टरपंथी दबाव की बात कह रहे हैं। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेस के कुछ नेताओं ने जायरा के फैसले को निजी करार देते हुए उनका सपोर्ट किया। वहीं शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने इस मामले में अलग बयान दिया। प्रियंका ने कश्मीरी अलगाववादियों को जायरा (Zaira Wasim) के फैसले के पीछे जिम्मेदार ठहराया है। प्रियंका ने ट्विटर पर एक के बाद एक कई ट्वीट में कहा, ठीक है जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और देश उन्हें आगे आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं देता है। लेकिन इसके लिए धर्म को जिम्मेदार ठहराना गलत है।

ये उनका फैसला नहीं : अनुपम खेर

इन सब के बीच अब अभिनेता अनुपम खेर ने भी जायरा के फैसले पर अपनी राय ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपने फैसले लेने का अधिकार है। जब मैंने ये पढ़ा तो मुझे दुख हुआ। मुझे लगा कि कहीं न कहीं उन्हें ये फैसला लेना पड़ा, ये उनका फैसला नहीं है।

अनुपम खेर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ये दुखद है। इसलिए क्योंकि 16-17 साल की लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ा है। मैं उनके फैसले और चुनाव का सम्मान करता हूं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है ये दुखद है कि 16-17 साल की एक लड़की को इस तरह का फैसला लेना पड़ता है।'

अनुपम खेर ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर उन्हें लगता है कि उन्हें (ज़ायरा वसीम) इस तरह का फैसला नहीं लेना चाहिए था। लेकिन वो एक स्वतंत्र लड़की हैं। हमारा देश अपनी पसंद का चुनाव करने का हर किसी को मौलिक अधिकार देता है। अनुपम खेर ने ये बात भी कही कि उन्होंने अचानक आकर कहा कि वो ये धर्म की वजह से कर रही हैं जो कि अजीब है।

क्या बॉयफ्रेंड के कहने पर बॉलीवुड छोड़ रही है ज़ायरा वसीम : फारूक अब्दुल्ला

वही पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि इस्लाम काफी लिबरल धर्म है, ये किसी को कोई भी काम करने से नहीं रोकता है। उन्होंने कहा कि ज़ायरा (Zaira Wasim) का फिल्मों को छोड़ने का निर्णय सही नहीं है। हालांकि, इसी के साथ फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि क्या पता उनके (ज़ायरा) बॉयफ्रेंड या फिर होने वाले पति ने उन्हें फिल्में छोड़ने के लिए कह दिया हो। अब्दुल्ला बोले कि अगर मैं उन्हें कभी मिलूंगा तो उन्हें ज़रूर बोलूंगा कि वह काफी अच्छा काम कर रही थीं। उनके निर्णय की आलोचना करने के साथ-साथ फारूक अब्दुल्ला ने ये भी कह दिया कि ये उनकी पर्सनल च्वाइस है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में काम करने से कोई गैरमुस्लिम नहीं बन जाता है।