अनु मलिक के लिए अभी भी बंद हैं यशराज स्टूडियो के दरवाजे, सोनी टीवी ने खोली राह

संगीतकार और गायक अनु मलिक इन दिनों फिर से चर्चाओं में हैं। गत वर्ष उन्हें मीटू के चलते सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडिल-10’ को बीच में छोडऩा पड़ा था। शो को उन्होंने नहीं छोड़ा था अपितु सोनी टीवी ने उन्हें इस शो से बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन अब एक बार फिर से सोनी टीवी अपने इस शो के अगले सीजन में अनु मलिक को बतौर जज पुन: शामिल कर रहा है।

सोनी टीवी जहाँ अनु मलिक की राहों को पुन: खोल रहा है वहीं बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टूडियो यशराज फिल्म्स ने अपने स्टूडियो के दरवाजे अभी भी अनु मलिक के लिए बंद कर रखे हैं। स्टूडियो ने अनु मलिक पर बैन लगा रखा है।

यशराज फिल्म्स टीम के सूत्रों ने बताया है कि अनु मलिक को यशराज स्टूडियो के गेट के अंदर एंट्री करना मना है। यशराज फिल्म्स सेक्सुअल हैरसमेंट के आरोपियों के खिलाफ बिल्कुल भी ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। पिछले साल यशराज फिल्म्स ने अपने सीनियर एग्जीक्यूटिव आशीष पटेल को बर्खास्त किया था, उन पर भी यौन उत्पीडऩ के आरोप लगे थे। सिर्फ अनु मलिक ही नहीं बॉलीवुड में ‘बाबूजी’ के नाम से ख्यात अभिनेता आलोक नाथ और निर्देशक साजिद खान की भी यशराज स्टूडियो में एंट्री बैन है।

गौरतलब है कि बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट को पिछले साल तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाने के बाद शुरू किया था। हालांकि नाना को अब इस मामले में पूरी तरह से बरी कर दिया गया है। नाना के बाद कई दिग्गज फिल्म एक्टर्स का नाम इस अभियान के तहत सामने आया। अनु मलिक संगीत जगत का बड़ा चेहरा हैं, जब उन पर यह आरोप लगा तो फिल्म इंडस्ट्री हैरान हुई थी।