आयुष्मान खुराना की सस्पेंस मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘अंधाधुन’ ने चीन में दर्शकों पर अपनी पकड़ बनाये रखी है और 21 दिनों में फिल्म ने चाइनीज बॉक्स ऑफिस से 315 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। प्रदर्शन के 21वें मंगलवार को इस फिल्म ने वहाँ पर 5.78 करोड़ का कारोबार करते हुए कुल कारोबार 315.60 करोड़ कर लिया है। उम्मीद है कि 3रे सप्ताह में यह फिल्म वहाँ पर 350 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। हालांकि आज से चीन में हॉलीवुड फिल्म ‘एवेेंजर्स : एंड गेम’ का प्रदर्शन हो गया है, जिसके चलते ‘अंधाधुन’ के कारोबार पर खासा असर पड़ेगा। इसके बावजूद यह उम्मीद बरकार है कि यह फिल्म 350 करोड़ के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाएगी।
फिल्म ‘अंधाधुन’ एक नेत्रहीन पियानो प्लेयर की कहानी है। राधिका आप्टे, इस नेत्रहीन के लेडी लव के किरदार में है। आयुष्मान, तब्बू के घर पियानो बजाने जाते हैं और इस दौरान एक मर्डर हो जाता है। क्या वो इस हत्या के गवाह हैं, क्या उन्होंने मर्डर देखा है फिल्म में इसी तरह की मिस्ट्री रही है, जिसे इंडिया ने देखा, अब चीनियों के दिल में भी उतर गई है । फिल्म को बनाने में करीब 22 करोड़ रूपये की लागत आई थी। ‘अंधाधुन’ 3 अप्रैल को चीन के 5000 से अधिक स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई थी। 5 अक्टूबर 2018 को भारत में प्रदर्शित हुई ‘अंधाधुन’ ने पहले दिन 2.70 करोड़ रूपये का कारोबार किया था। फिल्म को लाइफ टाइम के रूप में 74.59 करोड़ रूपये की बंपर कमाई हुई और ये फिल्म सुपरहिट में गिनी जाती है। श्रीराम राघवन ने अपनी एक शॉर्ट फिल्म को पूरी फिल्म के रूप में ‘अंधाधुन’ के जरिये पेश किया।