महानायक को याद आए पुराने दिन, Amitabh Bachchan ने शेयर की थ्रोबैक फोटो, साथ में कही ये बात

बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर पुरानी यादें ताजा करते हुए एक पोस्ट शेयर की है। साथ ही एक पुराना किस्सा ही बयां किया है। अमिताभ बच्चन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह लोग थिएटर के बाहर लंबी कतार लगाए खड़े हैं और अपनी बारी के आने का इंताजर कर रहे हैं।

ये लोग फिल्म 'डॉन' के टिकट खरीदने के लिए इतनी लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं। अमिताभ बच्चन, बिग बी के नाम से जाने जाते हैं। 70 के दशक के यह हिंदी सिनेमा के शहंशाह रह चुके हैं। इन्हें 'एंग्री यंग मैन' का टाइटल मिला था। फिल्म 'जंजीर' में यह एक एंग्री एक्टर के रूप में नजर आए थे। 70 और 80 के दशक में अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर अच्छी तरह जमा लिए थे। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा कि मेरी फिल्म 'डॉन' की एडवांस बुकिंग और उन्होंने कहा, हां उन्होंने कहा कि लोगों की कतार बहुत लंबी। यह साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा 'कसमे वादे', 'त्रिशूल', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'गंगा की सौगंध' भी इसी साल रिलीज हुई थीं। पांच ब्लॉकबस्टर फिल्म एक साल में। इनमें से कुछ तो 50 हफ्तों तक थिएटर में चली थीं। क्या दिन थे वह भी!

वर्कफ्रंट की बात करे तो अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म एक फैंटेसी ड्रामा है, जिसका नाम 'ब्रह्मास्त्र' है। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत नागार्जुन, मौनी रॉय संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने संभाला है। रणबीर और आलिया का साथ में यह पहला प्रोजेक्ट है। फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसको दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज होगा।