‘बदला’ का बॉक्स ऑफिस रूतबा, ‘पिंक’ की लाइफ टाइम कमाई को पीछे छोड़ा

अमिताभ बच्चन तापसी पन्नू अभिनीत और सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म ‘बदला’ के कारोबार में 2रे वीक के सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8.22 करोड़ का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को 2.80 करोड़ का कारोबार किया है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर 59.77 करोड़ का कारोबार कर चुकी इस फिल्म ने अमिताभ-तापसी पन्नू अभिनीत ‘पिंक’ के लाइफ टाइम कारोबार को पीछे छोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। यह दूसरा मौका है जब यह जोड़ी एक साथ परदे पर अपने अभिनय का जादू चलाने में कामयाब हुई है।

सोमवार तक भारतीय बाजार में फिल्म की कमाई 59.77 करोड़ रुपये हो चुकी है। फिल्म का ग्रॉस कारोबार 70.52 करोड़ है। फिल्म के आंकड़ों को तरण आदर्श ने जारी करते हुए बताया है कि 2रे सप्ताह के शुक्रवार को 4.05 करोड़, शनिवार को 6.70 करोड़, रविवार को 8.22 करोड़ और सोमवार को 2.80 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। ‘बदला’ ने धीमी शुरूआत जरूर की थी लेकिन माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म ने अपनी कमाई में उल्लेखनीय विस्तार दिया है।
देश में मात्र 750 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित हुई यह फिल्म अपने दमदार विषय, उम्दा अभिनय और कसावट भरे निर्देशन के बलबूते पर यह अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफल हुई है। 30 करोड़ के मध्य बजट में बनी यह फिल्म अब निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा साबित हो रही है।

हालांकि पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरूआत की थी। लेकिन माउथ पब्लिसिटी के जरिये इस फिल्म ने अपने प्रति दर्शकों को जुटाना शुरू किया। यह सिलसिला लगातार जारी है। इस फिल्म के अब तक के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 70-80 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के निर्माण में 30 करोड़ का बजट खर्च किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ और तापसी के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी इससे पहले भी फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ नजर आ चुकी है और इस फिल्म से भी ‘पिंक’ की सफलता को दोहराने की उम्मीद की जा है।

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक थ्रिलर फिल्म है, जो स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।