गत 8 मार्च को प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन आंकड़े दर्ज करवाने के बाद मंगलवार को अपनी ताकत का खुलकर प्रदर्शन करते हुए बॉक्स ऑफिस पर पिछले दिन के मुकाबला ज्यादा कारोबार करते हुए 3.85 करोड़ अपनी जेब में डालने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म के अब तक के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 70-80 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के निर्माण में 30 करोड़ का बजट खर्च किया गया है।
इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 5.04 करोड़ रुपए कमाए थे। शनिवार और रविवार को इसके कारोबार में उछाल आया और इसने 8.55 और 9.61 करोड़ का कारोबार किया। सोमवार को इस फिल्म ने 3.75 करोड़ का कारोबार किया है और मंगलवार को 10 लाख की बढ़ोतरी के साथ बॉक्स ऑफिस पर 3.85 करोड़ बटोरने में सफलता प्राप्त की। इस तरह से 5 दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30.80 करोड़ का नेट और 36.34 करोड़ का ग्रॉस कारोबार किया है। तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़ों को जारी किया है।
इस फिल्म की कहानी एक मर्डर थ्रिलर है और अमिताभ और तापसी के अभिनय की फिल्म में तारीफ की जा रही है। तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म को शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज के बैनर तले बनाया गया है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की जोड़ी इससे पहले भी फिल्म ‘पिंक’ में एक साथ नजर आ चुकी है और इस फिल्म से भी ‘पिंक’ की सफलता को दोहराने की उम्मीद की जा है।
सुजय घोष के निर्देशन में बनी ये फि़ल्म एक थ्रिलर फि़ल्म है, जो स्पेनिश फि़ल्म ‘द इनविजबिल गेस्ट’ का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म की कहानी अमिताभ और तापसी को ध्यान में रख कर बनाई गई है। अमिताभ इस फिल्म में एक वकील की भूमिका में हैं और हत्या के संदेह में फंसी तापसी की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं। लगभग 5 साल बाद अमृता सिंह ने इस फिल्म से वापसी की है। फिल्म में उनका अभिनय और किरदार बेहद सशक्त है। उनके हिस्से में भी कुछ वजनी संवाद आए हैं जो उनके किरदार को स्पष्ट करते हैं।