इस शुक्रवार 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर शाहरुख (Shah Rukh Khan) की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट तले निर्मित फिल्म ‘बदला (Badla)’ रिलीज हो गई। इस फिल्म में शूजित सरकार की ‘पिंक (Pink)’ की जोड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) नजर आए। ‘बदला (Badla)’ स्पैनिश फिल्म का आधिकारिक हिन्दी रीमेक हैं, जिसमें भारतीयता के हिसाब से परिवर्तन किया गया है। फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने वकील की भूमिका अभिनीत की है, जबकि मूल रूप से स्पैनिश फिल्म में वकील का किरदार एक महिला ने निभाया था। फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ था। अमिताभ और तापसी की जोड़ी को फिल्म पिंक में भी काफी पसंद किया गया था और उनकी इस फिल्म ने पहले दिन 4.32 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। ‘बदला’ का निर्माण 30 करोड़ की लागत में किया गया है। इस फिल्म की सफलता माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती है। जो दर्शक अमिताभ बच्चन के हार्ड कोर प्रशंसक हैं वे तो जरूर इस फिल्म को देखने जाएंगे ही, उसके अतिरिक्त जो दर्शक इसे देखेंगे और पसन्द करेंगे उसके बाद इस फिल्म की सफलता का सही सफर शुरू होगा।
वही फिल्म रिलीज के बाद अमिताभ बच्चन का एक मजेदार ट्वीट चर्चा में है। दरअसल, अमिताभ ट्वीट कर जॉब मांग रहे हैं। महानायक के साथ शाहरुख खान और तापसी पन्नू भी अपनी नौकरी के लिए पैरवी कर रहे हैं।
अमिताभ का ये ट्वीट तेजी वायरल हो रहा है। ट्वीट पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। शाहरुख खान, तापसी पन्नू और डयरेक्टर सुजॉय घोष भी अमिताभ के अंदाज में ही जवाब देते दिखे।
शाहरुख ने अमिताभ के ट्वीट पर रिप्लाई किया, "सर आपको मिल जाए तो मेरी भी सिफारिश कर देना।"
तापसी ने भी लिखा कि "इस फ्रेम में आप दोनों मुझे भी रख सकते हैं। मैंने भी अच्छा काम किया है।"
सुजॉय घोष ने लिखा कि "मेरी भी सिफारिश कीजिए।"
अमिताभ के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा- "सर आपने काफी काम किया है। अब थोड़ा अपने लिए जीना शुरू कीजिए। भारत के प्रत्येक शहर, प्रत्येक गांव का विचरण कीजिए। लोगों के प्यार और आत्मीयता का अनुभव कीजिए।" एक और यूजर ने लिखा, "कितना काम करेंगे सर, थोड़ा तो आराम कर लीजिए।" इस तरह कई प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है।
बता दे, 'बदला' (Badla) फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से अधिक कलेक्शन करने में कामयाब रही है। ऐसा इसलिए भी कहा जा सकता है, क्योंकि शुक्रवार को हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कैप्टन मार्वल' (Captain Marvel) भी साथ में ही रिलीज हुई। इस फिल्म ने पहले दिन करीब 14 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 'बदला' फिल्म ने पहले दिन करीब 5 करोड़ का कारोबार कर डाला।