इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ का प्रदर्शन हुआ है। मर्डर मिस्ट्री ‘बदला (Badla)’ के लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) रैप सांग ‘औकात (Aukat)’ को अपनी आवाज दी है, वहीं पर उन्होंने तापसी पन्नू के किरदार को देखते हुए फिल्म में अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता ‘गुडिया (Gudiya)’ को भी अपनी आवाज में पेश किया है, जो फिल्म के साथ ही रेडियो पर भी सुनते वक्त मंत्रमुग्ध कर देती है।
इस कविता के बारे में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है, इस फिल्म में तापसी पन्नू का किरदार बाबूजी की कविता में कही गई बातों से काफी मिलता-जुलता है। इसलिए, मैंने खुद इस कविता को तापसी के लिए फिल्म में शामिल करने का निर्णय लिया। फिल्म में सुनाई देने वाली इस कविता को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है जो इसे और अधिक खास बना देता है।
समीक्षकों द्वारा प्रशंसित और पसंदीदा फिल्म ‘पिंक (Pink)’ के बाद, अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फिल्म ‘बदला (Badla)’ में दूसरी बार एक साथ परदे पर साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म के जरिये मलयालम अभिनेता टोनी ल्यूक पहली बार हिन्दी फिल्मों में प्रवेश कर रहे हैं। ‘बदला (Badla)’ को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा एज्योर एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। गौरी खान, सुनीर खेत्रपाल और अक्षय पुरी द्वारा निर्मित, क्राइम थ्रिलर सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है।