दो दिन पूर्व विवेक ओबेराय के ट्विटर पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ। चौतरफा घेरे विवेक को बाद में अपने इस ट्वीट के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी पड़ी और साथ ही उन्हें अपनी ट्वीट को डिलीट भी करना पड़ा। अब अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करते हुए विवेक ओबेराय को एक ऐसी सलाह दी है जो न सिर्फ विवेक को अपितु सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले हर इंसान को अमल में लानी चाहिए। गौरतलब है कि विवेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक मीम पोस्ट शेयर किया था जिसमें ऐश्वर्या राय बच्चन सलमान, विवेक और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर ऐश्वर्या राय को टारगेट करते हुए पोल्स के नतीजों का मजाक बनाया गया है। इस पोस्ट के बाद विवेक ओबेरॉय को राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से नोटिस भी दे दिया गया।
अमिताभ बच्चन ने इस मामले के बाद एक साधारण सा सुझाव देते हुए ट्विटर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करते समय अपनी समझदारी को जरूर ध्यान में रखें, वरना कहीं लेने के देने न पड़ जाएं।’ सोशल मीडिया यूजर्स विवेक की इस हरकत पर गुस्साए हुए हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘एक बच्चे को इसमें घसीटना बहुत ही घटिया हरकत।’ वहीं एक यूजर ने अभिषेक बच्चन से अपील की है कि वे विवेक ओबेरॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएँ और इसके जरिये सभी को एक सोशल मैसेज दें।
इतने विवाद के बाद मंगलवार को विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट से उस ट्वीट को
डिलीट करते हुए माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कभी-कभी जो
पहली नजर में मजाकिया प्रतीत होता है, वह दूसरों के लिए ऐसा नहीं हो सकता
है। मैंने पिछले 10 वर्षों में 2000 से अधिक वंचित लड़कियों को सशक्त बनाने
में खर्च किया है, मैं कभी भी किसी भी महिला के प्रति अपमानजनक नहीं सोच
सकता। ज्ञातव्य है कि सोमवार को महिला आयोग से मिले नोटिस पर विवेक ओबेरॉय
ने कहा कि मैं उनसे मिलना चाहूंगा। मैं उनके सामने अपनी बात रखना चाहता हूं
क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है।