‘बदला’ के जरिये अपनी इन 2 फिल्मों को पीछे छोड़ा अमिताभ बच्चन ने

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले 3 दिन के कारोबार से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पिछली फिल्मों को मात देने में सफलता प्राप्त कर ली है।

‘बदला (Badla)’ के तीन दिन की कमाई से अमिताभ बच्चन ने अपनी ही दो फिल्मों वर्ष 2016 में आई ‘पिंक (Pink)’ और वर्ष 2018 में आई ‘102 नॉट आउट (102 Nout Out)’ को मात दे दी है। इन दोनों फिल्मों ने अपने पहले 3 दिन के सफर में बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 21.51 करोड़ और 16.65 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। जबकि 3 दिन पूर्व प्रदर्शित हुई ‘बदला’ ने पहले 3 दिनों में 23.20 करोड़ की कमाई की है। पिंक और 102 नॉट आउट ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ऐसे में ‘बदला’ के शुरूआती 3 दिनों के कारोबार को देखने के बाद बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए न सिर्फ अपनी लागत निकालने में सफल होगी अपितु यह निर्माताओं के लिए मुनाफे का सौदा भी साबित होगी। शाहरुख खान की फिल्म कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने ‘बदला (Badla)’ को 30 करोड़ के बजट में बनाया है।

पिछले 3 सालों में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अभिनीत फिल्मों में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने अपने साथ दर्शकों को जोडऩे में सफलता प्राप्त कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदर्शित हुई ‘बदला (Badla)’ ने शनिवार और रविवार को बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई के आंकड़े दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है। इस फिल्म ने पहले जहाँ 5.94 करोड़ का कारोबार किया था वहीं दूसरे दिन शनिवार को 65 प्रतिशत का उछाल लेते हुए बॉक्स ऑफिस पर 8.55 करोड़ और रविवार को 9.61 करोड़ का कारोबार करते हुए अपना कुल कलेक्शन 23.20 करोड़ करने में सफलता प्राप्त कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर इसका ग्रॉस कलेक्शन 27.38 करोड़ हो गया है। ‘बदला’ को मेट्रोज सिटीज में शानदार रेस्पांस मिला है, जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इन शहरों में आसानी से बॉक्स ऑफिस पर 4 सप्ताह का सफर पूरा कर लेगी। मझोले और छोटे शहरों में इस फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिल पाए हैं। वैसे तीसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर आस्ट्रेलिया बनाम भारत वन डे मैच के चलते भी नुकसान उठाना पड़ा है।

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदर्शित हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म ‘बदला (Badla)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन उम्मीदों से ज्यादा का कारोबार किया था। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले दिन 4 करोड़ तक का कारोबार करने में कामयाब होगी। ‘बदला (Badla)’ ने इन अनुमानों को गलत साबित करते हुए पहले दिन 5.94 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की पिछले तीन सालों में प्रदर्शित हुई फिल्मों में सबसे बड़ी ओपनिंग है। उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई फिल्म ‘102 नॉट आउट’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ का कारोबार किया था। इससे पहले उनकी तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) के साथ आई ‘पिंक (Pink)’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.32 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं अगर बात सुजॉय घोष की करेंगे तो उनकी विद्या बालन अभिनीत फिल्म ‘कहानी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 4.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी।