जूही की कहानी को फिर परदे पर उतारने की तैयारी में शूजित, दोहराना चाहेंगे सफलता

निर्माता निर्देशक शूजित सरकार ने अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की घोषणा कर दी है जिसमें वे पहली बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना को पेश करने जा रहे हैं। उनकी यह फिल्म जूही चतुर्वेदी की कहानी पर है जो उनके लिए पहले विक्की डोनर, पीकू, पिंक और अक्टूबर सरीखी फिल्में लिख चुकी हैं। आम फार्मूला फिल्मों से इतर फिल्में लिखने वाली जूही चतुर्वेदी की कहानी को शूजित सरकार पूरी शिद्दत के साथ परदे पर उतारते हैं। इसका अहसास हमें उनकी गत वर्ष प्रदर्शित हुई ‘अक्टूबर’ से हुआ। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी थी। दोनों सितारों की ‘गुलाबो सिताबो’ एक फैमिली ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। अपनी इस फिल्म के बारे में खुद निर्माता शूजित सरकार ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है। यह फिल्म इसी वर्ष नवम्बर माह में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म का निर्माण रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार कर रहे हैं। ‘गुलाबो सिताबो’ को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट भी किया है और लिखा है: ‘जी हाँ ये है गुलाबो सिताबो की जोडिय़ाँ. . . .लखनऊ में होगी इनकी टक्कर।’

अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए शूजीत कहते हैं, ‘आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इस फिल्म को जूही चतुर्वेदी ने लिखा है। फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जाएगी। मैं जूही के साथ मिलकर पिछले काफी समय से इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहा था। मुझे पता है जूही जब भी मेरे पास कोई कहानी लेकर आती हैं, उसके पास ट्रेडमार्क होता है। मैंने पहले इस स्क्रिप्ट को पढ़ा और मुझे जब यह पसंद आई तो मैंने अमिताभ बच्चन और आयुष्मान के साथ शेयर किया। इस फिल्म को इसी साल रिलीज करने की योजना भी है। इस फिल्म में उत्तर प्रदेश की राजधानी में इस्तेमाल की जाने वाली भाषा का इस्तेमाल किया जाएगा।’ ‘अक्टूबर’ की असफलता के बाद एक बार फिर से जूही चतुर्वेदी की कहानी पर फिल्म बनाने जा रहे शूजित सरकार चाहेंगे कि इस बार उन्हें बॉक्स ऑफिस पर जरूर सफलता मिले। वैसे इस बात की उम्मीद भी है क्योंकि उनके साथ अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना हैं जिनके साथ उन्होंने पीकू, पिंक और विक्की डोनर सरीखी फिल्में बनाई हैं।