गुरुवार 14 फरवरी को प्रदर्शित हुई आलिया भट्ट (Alia Bhatt)-रणवीर सिंह (Ranveer Singh) स्टारर फिल्म ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग ली है। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म धारावी के रैपरों की जिन्दगी पर आधारित है जिन्होंने तंग गलियों से निकलकर सफलता को प्राप्त किया है। ‘गली बॉय (Gully Boy)’ एक रैपर की कहानी है। इस फिल्म में कुल मिलाकर 18 गीत हैं जो कि रैप हैं। आलिया के अभिनय की इस फिल्म में भूरि-भूरि तारीफें हो रही हैं।
इस फिल्म के प्रदर्शन से पूर्व आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने एक साक्षात्कार में कहा था कि, ‘उन्हें रैप साँग समझ नहीं आते हैं। दो तरह के लोग होते हैं एक जो सिर्फ म्यूजिक को सुनते हैं और दूसरे जो लिरिक्स सुनते हैं। मैं पहली कैटेगरी में आती हूं जब मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया उसके बाद थोड़ा बहुत रैप समझ में आने लगा। मैंने म्यूजिक और रैप को साथ में सुनना शुरू किया तब जाकर मुझे रैप की पावर समझ में आई।’
बात करें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की अगली फिल्मों की तो वो अप्रैल माह से अपने पिता के निर्देशन में फिल्म ‘सडक़-2’ पर काम शुरू करने जा रही हैं। इस फिल्म के जरिये वे पहली बार अपने पिता के निर्देशन में काम करेंगी जो पिछले 25 साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी करने जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त अप्रैल माह में उनकी करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ का प्रदर्शन होने जा रहा है जिसमें उनके साथ वरुण धवन हैं। इस वर्ष के अन्त में उनकी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रदर्शन होगा जिसमें वे पहली बार अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और मौनी राय के साथ परदे पर दिखायी देंगी। इस फिल्म का निर्माण भी करण जौहर का है और निर्देशन अयान मुखर्जी का है जो इससे पहले दर्शकों को वेकअप सिड और ये जवानी दीवानी सरीखी फिल्में दे चुके हैं।