सात साल के छोटे करिअर में बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार हो चुकी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अब अपना यूट्यूब चैनल लांच करने जा रही हैं। आलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वे अपने प्रशंसकों के लिए अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती हैं। आलिया अब अपने यूट्यूब चैनल के जरिए फैंस के साथ अपना शेड्यूल, फैशन, मेकअप और फिटनेस टिप्स शेयर करेंगी।
पिंकविला के सूत्रों के मुताबिक, आलिया अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी से रूबरू कराना चाहती हैं। आलिया को नई चीजें ट्राई करना बहुत पसंद है, इसलिए वो इंस्टाग्राम और ट्विटर के बाद अब यूट्यूब पर भी एक्टिव रहने का सोच रही हैं। आलिया का मानना है कि वीडियो के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाना एक अच्छा ऑप्शन है। आलिया के यूट्यूब चैनल में उनकी जिंदगी से जुड़े हर पहलू के बारे में बताया जाएगा। रिपोट्र्स में दावा किया गया है कि आलिया भट्ट 26 जून को अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च कर सकती हैं। सूत्र ने आगे बताया, ‘इंस्टाग्राम पर सिर्फ फोटो के जरिए ही फैंस से कनेक्ट हो पाते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर आलिया अपनी फिटनेस के बारे में बताएंगी। फिल्मों में अपने अलग-अलग लुक्स के बारे में बात करेंगी।’
गौरतलब है कि आलिया इन दिनों रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में हैं। बात करें उनके काम की तो वे इस वक्त अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं।