अनिल कपूर : उम्र के इस पड़ाव पर आकर मिलने लगीं 100 करोड़ी फिल्में झकास!

बॉलीवुड में ‘झकास’ के नाम से ख्याति अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) उम्र के 58 पड़ाव पार कर चुके हैं और इन दिनों फिल्मों में बतौर चरित्र अभिनेता बेहतरीन काम कर रहे हैं। यह उनके करिअर का सबसे सुनहरा दौर है जहाँ पर उन्हें उन फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिल रहा है जो बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो रही हैं। हालांकि अपने नायकत्व के दौर में भी उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।

गत 22 फरवरी को प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। हालांकि यह केवल उनकी फिल्म है बल्कि इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन (Ajay Devgn), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit), अरशद वारसी (Arshad Warsi), जॉनी लीवर (Johny Lever), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) जैसे सितारे भी हैं। अभिनेता अनिल कपूर बॉक्स ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ की सफलता से खुश हैं। उनका कहना है कि व्यावसायिक सफलता महत्वपूर्ण है। कुछ समय पूर्व ही पत्रकारों से टोटल धमाल के 150 करोड़ी होने पर बातचीत करते हुए अनिल ने कहा, हर प्रकार की सफलता महत्वपूर्ण है। इसका मतलब यह भी है कि फिल्म व्यापक रूप से लोगों का मनोरंजन करने में सफल रही। यह (व्यावसायिक सफलता) मेरे लिए अधिक संतुष्टिदायक है।

इस वर्ष की में अपनी बेटी सोनम के.आहूजा के साथ विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आने वाले अभिनेता ने किसी फिल्म को चुनने की अपनी प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा, अगर मुझे लगता है कि मैं किसी प्रोजेक्ट को पूरे मन से कर सकता हूं तो तभी मैं उसके साथ आगे बढ़ता हूं। अनिल कपूर भारत में 150 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर चुकी ‘टोटल धमाल’ के लिए काफी रोमांचित हैं। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म सफल फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ का तीसरा भाग है। ‘धमाल’ में अरशद वारसी, जावेद जाफरी और रितेश देशमुख के अलावा संजय दत्त प्रमुख भूमिकाओं में थे।