आगामी 5 जून को ईद के मौके पर सलमान खान की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘भारत’ के प्रदर्शन में अभी एक माह का समय शेष है लेकिन इस फिल्म को सबसे पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने सलमान खान की भांजी अलीजा अग्निहोत्री को इस फिल्म को दिखाया है। इस बात की जानकारी स्वयं अली अब्बास जफर ने दी है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशसक अली अब्बास जफर ने बताया कि फिल्म तैयार होने के बाद इसे सबसे पहले सलमान खान की भांजी अलीजा अग्निहोत्री ने देखा था। इस बारे में बताते हुए अली अब्बास ने कहा, ‘मेरी पहली कोशिश यह रहती है कि जो भी फिल्म मैं बनाऊँ उसे कोई टीनएजर या बच्चे देखें। मुझे लगता है कि अगर उन्हें ये फिल्म अच्छी लगी तो अपने आप यह फिल्म बड़ी जेनरेशन को भी अच्छी लगेगी। मैंने यह फिल्म अलीजा को दिखाई और वो इस फिल्म को देखने वाली पहली शख्स बनी है।’
‘भारत’ एक देश के साथ-साथ एक व्यक्ति के सफर की कहानी है। यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘एन ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। फिल्म में सलमान खान एक-दो नहीं बल्कि 5 अलग-अलग लुक में दिखाई देने वाले हैं। ट्रेलर और जारी हुए दो गीतों को दर्शकों ने खासा पसन्द किया है। इसके बाद से ही इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
अली अब्बास ने अपने इस साक्षात्कार में अलीजा के बॉलीवुड डेब्यू पर भी बात की। सलमान खान की भांजी अलीजा फिल्मी दुनिया में कदम रखने की तैयारी कर रही है। निर्देशक ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो काफी फ्रैश है। अलिजा ने अपनी पढ़ाई लंदन में पूरी की है और इस दौरान वो काफी सारी वर्कशॉप्स अटेंड कर रही है। वो बेहद प्यारी है। उम्मीद है कि वो इंडस्ट्री में अच्छा करिअर बना पाएंगी, लेकिन अभी, एक्ट्रेस बनने की बड़ी दुनिया में कदम रखने से पहले वो अपनी स्किल्स पर काम कर रही है।’