‘सूर्यवंशी’: अक्षय और रोहित के बीच में आई दरार, वजह बने सलमान!

कुछ पूर्व ही सलमान खान (Salman Khan) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने एक-दूसरे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए जहाँ तारीफों के कशीदे पढ़े वहीं इस बात की जानकारी भी दी गई कि उनकी फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryvanshi)’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव कर दिया गया है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत और करण जौहर (Karan Johar) निर्मित इस फिल्म को पहले ईद 2020 पर प्रदर्शित किया जाना तय हुआ था। लेकिन अचानक से सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी फिल्म ‘इंशाअल्लाह (Inshallah)’ को ईद 2020 पर प्रदर्शित करने की घोषणा कर दी थी, जिसके चलते रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सलमान खान (Salman Khan) से बातचीत करते हुए अपनी फिल्म को 27 मार्च 2020 को प्रदर्शित करने की घोषणा की। इस सूचना के बाद अक्षय कुमार के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के खिलाफ अभियान छेड़ दिया, जिसके बचाव में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने प्रशंसकों से इस तरह की हरकत न करने को कहा।

अब खबर सामने आ रही है कि दरअसल इसके बाद से ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और अक्की के बीच दरार आ गई है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) से इस बात को लेकर नाराज हैं कि उन्होंने फिल्म की तारीख में बदलाव करने से पहले उनसे पूछा तक नहीं। बल्कि इस फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की बात सिर्फ रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच ही तय हुई। अक्षय इस मीटिंग का हिस्सा नहीं बने थे। वहीं उन्हें भी इसकी जानकारी तभी लगी जब ये बात सार्वजनिक कर दी गई। ऐसे में अक्षय रोहित से खफा है। न्यूज पोट्र्ल डेक्कन क्रॉनिकल ने ये जानकारी सूत्र के हवाले से दी है। सूत्र ने कहा है, ये फैसला लेने से पहले अक्षय को विश्वास तक में नहीं लिया गया। ये सब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच तय हुआ। और इसका ऐलान कर दिया गया। इससे अक्षय खफा है।

इस घटना ने पिछले दिनों अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द्वारा अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के निर्देशक राघव लॉरेंस के साथ किए गए व्यवहार की याद ताजा कर दी है। गत माह अक्षय कुमार ने अपनी हॉरर जोनर की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ से अपना पहला लुक और प्रदर्शन तिथि की घोषणा बिना इस फिल्म के निर्देशक राघव लॉरेंस को बिता जारी कर दिया था। इससे राघव लॉरेंस ने फिल्म के निर्देशन की बागडोर छोडऩे की घोषणा सोशल मीडिया पर पत्र लिखकर की थी। बाद में अक्षय कुमार ने उनके साथ बातचीत की और फिर से राघव को निर्देशन की बागडोर सौंपी गईं थी।