बायकॉट से डरे मेकर्स, लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर से लाइक्स-डिस्लाइक का ऑप्शन गायब

अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अक्षय कुमार पहली बार ट्रांसजेंडर किरदार में नज़र आ रहे है। अक्षय भूलभुलैया में भूत भगाने वाले डॉक्टर के किरदार में थे, मगर इस बार वो ख़ुद भूत का शिकार बने हैं। लक्ष्मी बम इस साल दिवाली के मौक़े पर रिलीज़ की जा रही है, मगर सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर। 3 मिनट से भी अधिक लंबे इस ट्रेलर को फैंस की पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐसे में फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि इस फिल्म को भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा हालांकि फिल्म के ट्रेलर पर लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन हटाया गया है जिससे फैंस काफी हैरान हैं। ट्रेलर को देखने के बाद आप लाइक्स और डिस्लाइक्स तो कर सकते हैं लेकिन इतने लोगों ने लाइक किया कितनों ने डिस्लाइक्स यह आप नहीं देख सकतें। ऐसा होने के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल इस फिल्म की रिलीज से पहले ही लक्ष्मी बॉम्ब को बायकॉट करने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। पहले जहां इस मूवी का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, वहीं अब अक्षय का ड्रग्स मामले पर बोलना उनकी इस फिल्म के खिलाफ गया है। दरअसल, अक्षय ने एक वीडियो शेयर कर बॉलीवुड के ड्रग्स केस पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक ही नजरिए से देखना गलत होगा। हर कोई ड्रग्स नहीं लेता है। इस वीडियो पर गुस्सा जताते हुए लोगों ने अक्षय पर बॉलीवुड का बचाव करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा इससे पहले आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फिल्म सड़क 2 को फैंस के जबरदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था और इस फिल्म के ट्रेलर को 13 मिलियन से अधिक लोगों ने डिस्लाइक किया था जो अब तक का रिकॉर्ड है। इसके अलावा अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की फिल्म खाली पीली के ट्रेलर पर भी लाइक्स की तुलना में काफी डिस्लाइक्स देखने को मिले थे।

शायद इसी का नतीजा है कि फॉक्स स्टार हिंदी ने अक्षय की लक्ष्मीबॉम्ब के ट्रेलर पर लाइक्स और डिस्लाइक्स का ऑप्शन नहीं दिया है क्योंकि अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार की फिल्म की नेगेटिव पब्लिसिटी कहीं ना कहीं इस फिल्म की परफॉर्मेंस पर भी असर डाल सकती थी। हालांकि लक्ष्मी बॉम्ब के ट्रेलर पर कमेंट सेक्शन खुला हुआ है जिस पर फैंस कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही फैंस का गुस्सा स्टार किड्स की फिल्मों को लेकर फूट रहा है। यही कारण है कि अनन्या पांडे और आलिया भट्ट की फिल्मों को नेगेटिव रिस्पॉन्स मिला और शायद इसी ट्रेंड के चलते ही अक्षय की फिल्म के मेकर्स ने लक्ष्मी बॉम्ब ट्रेलर पर लाइक्स-डिस्लाइक्स का ऑप्शन हटाया है।

हॉरर और थ्रिल के साथ कॉमेडी का भी ज़बरदस्त तड़का

बता दे, 'लक्ष्मी बम' में हॉरर और थ्रिल के साथ कॉमेडी का भी ज़बरदस्त तड़का है। फ़िल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है। यह तमिल ब्लॉकबस्टर 'मुनि 2- कंचना' का आधिकारिक रीमेक है। ट्रेलर काफ़ी दिलचस्प है और फ़िल्म देखने के लिए उत्सुकता जगाता है। अक्षय ने एक्शन, ड्रामा, इमोशन से लेकर कॉमेडी फ़िल्में की हैं, मगर इस बार वो अलग ही रंग में हैं। भूलभुलैया के बाद अक्षय की यह दूसरी हॉरर-कॉमेडी है।

लक्ष्मी बम अगले महीने 9 तारीख़ को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी। अक्षय ने ट्रेलर शेयर करने के साथ लिखा- जहां कहीं भी हैं, वहीं रुक जाएं और तैयार हो जाएं देखने के लिए लक्ष्मी बम का ट्रेलर, क्योंकि बरसने आ रही है लक्ष्मी।