Box Office पर ‘Bell Bottom’ की धीमी शुरुआत, पहले दिन इतनी हुई कमाई

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बेल बॉटम (Bell Bottom)’ गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘बेल बॉटम’ भारत में 1600 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। कोविड 19 की दूसरी लहर के बाद यह पहली बॉलीवुड फिल्म है जो सिनेमाघरों रिलीज की गई है। फैन्स को भी लंबे समय से किसी फिल्म का बड़े पर्दे पर रिलीज होने का इंतजार था। ऐसे में अक्षय कुमार की इस फिल्म पर सभी की निगाहें टिकी थीं।

फिल्म समीक्षकों के मुताबिक ‘बेल बॉटम’ का ओपनिंग डे कलेक्शन 3 करोड़ से ज्यादा है। अगर आखिरी शो अच्छा रहा तो यह आंकड़ा 3.5 करोड़ तक पहुंच सकता है। अनुमान है वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ सकता है। कोविड 19 की वजह से फिल्मों के बिजनेस पर बुरा असर पड़ा है। महाराष्ट्र में अभी भी सिनेमा हॉल बंद हैं। वहीं जिन राज्यों में सिनेमाघर खुले भी हैं तो वहां 50% दर्शक क्षमता की अनुमति दी गई है।

ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स

बेल बॉटम के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिला है। अक्षय कुमार के अलावा इसमें लारा दत्ता, आदिल हुसैन, वाणी कपूर, हुमा कुरैशी, अनिरुद्ध दवे और अन्य की मुख्य भूमिका है। फिल्म को रंजीत एम तिवारी ने निर्देशित किया है।

HD में लीक हुई फिल्म

बेल बॉटम (Bell Bottom Leaked) के लिए अक्षय कुमार को हर तरफ से तारीफें मिल रही हैं। लेकिन, इस बीच फिल्म को लेकर एक बुरी खबर भी सामने आई है। फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है। एक एंटरटेनमेंट पोर्टल के मुताबिक, अक्षय कुमार-लारा दत्ता स्टारर ‘बेल बॉटम’ इंटरनेट पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, वो भी एचडी प्रिंट में। तमिलरॉकर्स, फिल्मीवैप सहित अन्य पाइरेटेड साइट्स पर ‘बेल बॉटम’ ऑनलाइन लीक हो गई है।