अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों लगातार अपनी फिल्मों को पूरा करने में लगे हुए हैं। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने करीना कपूर खान के साथ वाली अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ को पूरा किया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है और यह इस वर्ष के अन्त में प्रदर्शित होगी। इस फिल्म को पूरा करने के साथ ही अक्षय कुमार ने अपनी दूसरी फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की शूटिंग शुरू कर दी है। आज अक्षय कुमार ने अपनी इस फिल्म के पहले लुक को रिलीज कर दिया है। इसी के साथ अक्षय कुमार ने ऐलान कर दिया है कि वह इस फिल्म को अगले साल 5 जून को रिलीज करने वाले है। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के पहले लुक को देखते हुए अक्षय कुमार दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। सामने आए इस पोस्टर में अक्षय अपनी आँखों में काजल लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अपनी फिल्म के पहले लुक को अक्षय ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘आपके लिए कहानी का एक बॉम्ब लेकर आ रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी भी है और ये फिल्म 5 जून, 2020 को रिलीज होगी।’
गौरतलब है कि ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ दक्षिण भारत की सुपर हिट फिल्म ‘कंचना-2’ का आधिकारिक हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म के अब तक 3 भाग प्रदर्शित हो चुके हैं लेकिन अक्षय कुमार को इस फिल्म का दूसरा भाग बहुत पसन्द आया जिसके बाद उन्होंने इसे रीमेक करने का निर्णय लिया। इस फिल्म का निर्माण ए कैप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले शबीना एंटरटेनमेंट और तुषार एंटरटेनमेंट के सहयोग से किया जा रहा है। अक्षय इस फिल्म में एक ऐसे शख्स का किरदार अदा करने वाले है, जिस पर ट्रांसजेंडर भूत का साया होगा।
मूल रूप से दक्षिण में बनी इस फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेन्स ने किया है। उन्होंने इस फिल्म को निर्देशित करने के साथ ही इसमें अभिनय में किया है। इसके हिन्दी रीमेक को भी राघव लॉरेन्स ही निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में किआरा आडवाणी अक्षय की पत्नी के रोल में नजर आने वाली हैं। किआरा आडवाणी अक्षय के साथ ‘गुड न्यूज’ में भी नजर आएंगी। हालांकि वहाँ वे उनके अपोजिट नहीं हैं। ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अमिताभ बच्चन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे।