ईद पर ‘सूर्यवंशी’ का प्रदर्शन, सलमान खान से नहीं ली इजाजत

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘सिम्बा (Simmba)’ देने वाले रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ है। अपनी घोषणा के पहले से ही चर्चाओं में रही इस फिल्म को उस वक्त अचानक से सुर्खियाँ मिली जब इस फिल्म की प्रदर्शन तिथि ईद 2020 घोषित की गई। ईद (EID) सलमान खान (Salman Khan) की मानी जाती है जब उनकी फिल्म का प्रदर्शन होता है। यह दूसरा मौका है जब रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ईद पर अपनी फिल्म को प्रदर्शित करने जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)’ को प्रदर्शित किया था। ‘सूर्यवंशी (Sooryavanshi)’ को घोषणा के समय से ही 200 करोड़ी फिल्म मान लिया गया है। कहा जा रहा है कि यह अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के करिअर की पहली ऐसी फिल्म होगी जो 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करेगी।

सूर्यवंशी (Sooryavanshi) के ईद पर प्रदर्शित होने को लेकर कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ईद (EID) पर अपनी फिल्म को प्रदर्शित करने की सलमान खान से फोन पर बातचीत करके इजाजत ली है। इन समाचारों का अब स्वयं अक्षय कुमार ने खण्डन कर दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी फिल्म को ईद पर लेकर लाने के लिए उन्होंने सलमान खान से कोई बात नहीं की है। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया है। एक कार्यक्रम के दौरान जब अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से यह पूछा गया कि क्या उन्होंने ईद पर फिल्म रिलीज करने से पहले सलमान (Salman Khan) से बात की थी तो अक्षय ने इस बात से इंकार कर दिया।

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सलमान खान (Salman Khan) अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने फिल्में साथ में की है। सिने जगत में इनकी बॉन्डिंग जबरदस्त है। हाल में जब डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज डेट का खुलासा किया तो सभी को हैरानी हुई क्योंकि फिल्म को ईद (EID) पर रिलीज करने का फैसला लिया गया है। पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में ईद पर सलमान खान की फिल्म का कब्जा होता है। लेकिन 2020 की ईद पर अक्षय (Akshay Kumar) की फिल्म रिलीज होगी। सलमान (Salman Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जानेमन’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था। 2004 में मुझसे शादी करोगी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट हुई थी। इसके बाद दोनों ‘जानेमन’ (2006) में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। इसके अलावा सलमान खान ने अक्षय की ‘तीस मार खां’ के एक गाने में कैमियो किया था।