11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा महा संग्राम, आमने सामने होंगे अक्षय कुमार और आमिर खान

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) 11 अगस्त को रिलीज के लिए तैयार है। वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) भी 11 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर इफेक्ट नजर आने वाला है। अक्षय की रक्षाबंधन की कहानी भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, वहीं अद्वैत चंदन निर्देश‍ित लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड एक्टर टॉम हैंक्स की कल्ट क्लास‍िक मूवी फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक भारतीय रूपांतरण है। दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने अपनी रिलीज की तारीख 11 अगस्त को चुना है। बीते दिनों डायरेक्टर आनंद एल राय ने इंड‍िया टुडे से इस बड़े क्लैश के बारे में बात की थी।

उन्होंने कहा- 'ये बहुत अच्छा वीकेंड है। मैं किसी को बता रहा था क‍ि यह वीकेंड एक तरह से वेकेशन है, जिसमें 5-7 दिनों की छुट्ट‍ियां हैं। ऐसे में दोनों फिल्मों की रिलीज के लिए यह अच्छा मौका है। हम बस ये सुन‍िश्च‍ित कर रहे थे क‍ि इस दिन तीन फिल्में एक साथ ना आएं, अगर ऐसा होता तो हम फिल्म रिलीज करने से बचते। पर दो फिल्में वीकेंड पर रिलीज की जा सकती है।'

अपनी फिल्म रक्षा बंधन के बारे में बात करते हुए आनंद ने कहा, 'रक्षा बंधन दिल के रिश्ते को बयां करती फिल्म है और इस फिल्म के साथ, मैं अपनी जड़ों में वापस चला गया हूं।' इसे हिमांशु शर्मा और कन‍िका ढ‍िल्लों ने लिखा है। आनंद एल राय इसके निर्देशक सह‍ित को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म के प्रोडक्शन में आनंद के अलावा अल्का हीरानंदानी, जी स्टूड‍ियोज, केप ऑफ गुड फिल्म्स भी बराबर के हिस्सेदार हैं।