अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने वर्ष 2019 में प्रदर्शित होकर 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी फिल्मों के कारोबार को पीछे छोड़ते हुए इस वर्ष की पहली ऐसी फिल्म होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया जिसने सिर्फ 7 दिनों के सफर में 100 करेाड़ के आंकड़े को छूने में सफलता प्राप्त की है। इसके साथ ही ‘केसरी (Kesari)’ ने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ और अजय देवगन (Ajay Devgn), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) व अनिल कपूर (Anil Kapoor) की ‘टोटल धमाल (Total Dhamaal)’ को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने क्रमश: 8वें और 9वें दिन स्वयं को 100 करोड़ी क्लब में शामिल करवाया था।
‘केसरी’ इस वर्ष की 5वीं ऐसी फिल्म बन गई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार किया है।
ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने अपने जारी आंकड़े द्वारा बताया है कि अक्षय कुमार की केसरी बुधवार को 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो गई। सात दिन में केसरी ने इस आंकड़े को छुआ।
आइए डालते हैं एक नजर ‘केसरी’ के 7 दिनों के कारोबार पर—गुरुवार 21 मार्च—21.06 करोड़
शुक्रवार 22 मार्च—16.75 करोड़
शनिवार 23 मार्च—18.75 करोड़
रविवार 24 मार्च—21.51 करोड़ रुपये
सोमवार 25 मार्च—8.25 करोड़ रुपये
मंगलवार—26 मार्च—7.17 करोड़
बुधवार—27 मार्च—6.52 करोड़
कुल कमाई 100.01 करोड़
यह अक्षय कुमार की 10वीं फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। केसरी ने 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर 21.06 करोड़ से शुरूआत की थी। इसने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ का कारोबार किया था।