150 करोड़ में बिकी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’, 15 अगस्त को ओटीटी प्लेटफार्म पर होगी प्रदर्शित

कोरोना वायरस के चलते बंद पड़े सिनेमाघरों के जल्दी खुलने की उम्मीद न होने पर अब निर्माता निर्देशक अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने लगे हैं। इसकी पहल अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ से हुई जिसे अमेजन प्राइम वीडियो ने 64 करोड़ में खरीद लिया। 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने मात्र 18 करोड़ की कमाई की है। 14 करोड़ अमेजन से और 4 करोड़ म्यूजिक राइट से।

और अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को भी सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित किया जा रहा है। बॉलीवुड के गलियारों में बहती हवाओं ने कहा है कि अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को 150 करोड़ की भारी भरकम राशि में बेचा है। वे इस फिल्म के निर्माताओं में शामिल हैं।

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि, ‘अक्षय कुमार की फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी। यह फिल्म तमिल हॉरर कॉमेडी ‘कंचना-2’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसे तमिल फिल्म अभिनेता व निर्देशक राघव लॉरेंस ने निर्देशित किया है। ‘कंचना’ और उसके दूसरे भागों को भी राघव लॉरेंस ने ही निर्देशित व अभिनीत किया है।