थिएटर नहीं, जून में OTT प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बम’, इतने करोड़ में डील फाइनल!

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों की रिलीज टाली जा चुकी है। ऐसे में कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी (OTT) प्लैटफॉर्म पर रिलीज करने की बात चल रही है। अब खबर है कि अक्षय कुमार की बहुचर्चित हॉरर कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ अब थिएटर में रिलीज न होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जून महीने में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं ने 'लक्ष्मी बम' के डिजिटल प्रीमियर का फैसला किया है। इन लोगों की पिछले तीन सप्ताह से ओटीटी प्लैटफॉर्म के अधिकारियों से बात चल रही थी। सूत्रों के अनुसार, फिल्म जगत से जुड़े लोगों का मानना है कि सिनेमाघर सिंतबर से पहले खुलने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बड़े बजट की फिल्मों को रोकने से नुकसान होगा।

एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने फिल्म से जुड़े एक सूत्र के हवाले से लिखा है, 'अक्षय कुमार, विजय सिंह (फॉक्स स्टार स्टूडियो) और तुषार कपूर (प्रोड्यूसर) पिछले 3 हफ्तों से डिज्नी+हॉटस्टार के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत कर रहे थे और 4 मई को हुई मीटिंग में सभी की सहमति से आखिरकार तय किया गया कि वे अपनी फिल्म को सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करेंगे।'

फिल्म 'लक्ष्मी बम' का मुख्य शूटिंग पिछले साल नवंबर में पूरी हो चुकी है, जिसमें कुछ पैच-वर्क और रीशूटिंग फरवरी में किए गए। इस समय डायरेक्टर राघव लॉरेंस फिल्म की फाइनल एडिटिंग और पोस्ट प्रॉडक्शन पर काम कर रहे हैं। वहीं, अक्षय भी अपना डबिंग टेप डिजिटली उन्हें कुछ दिनों में सौंप देंगे।

इतने करोड़ में डील फाइनल

मेकर्स ने स्टार नेटवर्क और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के साथ सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स के लिए डील फाइनल कर लिया है। 'म्यूजिक राइट्स से होने वाली इनकम के अलावा डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स को मिलाकर ये डील तकरीबन 90 से 100 करोड़ रुपये में हुआ है। इस डील का बड़ा हिस्सा अक्षय की जेब में जाएगा क्योंकि वह फिल्म के एक्टर होने के अलावा प्रोड्यूसर भी हैं।'

हालांकि, ‘लक्ष्मी बम’ के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।

मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के मालिक परेशान

यह पहला मौका होगा जब बड़ी बजट की फिल्म का डिजिटल प्रीमियर होगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उधर, बड़ी फिल्मों के ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होने की खबरों से मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के मालिक परेशान हैं। उन्होंने फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से अपील की थी कि इस संकट के समय में हम लोगों का समर्थन करें और फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज न करें।