अनुराग सिंह निर्देशित अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अभिनीत ‘केसरी (Kesari)’ ने इस वर्ष की सबसे बड़ी ओपनिंग लेते हुए बॉक्स ऑफिस (Kesari Box Office Report) पर पहले दिन 21.06 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। यह इस वर्ष की पहली ऐसी फिल्म हो गई है जिसने 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की ‘गली बॉय (Gully Boy)’ ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
दर्शकों में इस फिल्म का बज बना हुआ है जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह अपने 4 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़ें को छूने में सफल हो जाएगी। 22 मार्च शुक्रवार से 24 मार्च रविवार के मध्य यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म होने का तमगा दिलाने में कामयाब होगी। इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है...केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है... अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट एक्टिंग... अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन... केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!
21 मार्च को ‘केसरी’ देश में 3600 स्क्रींस और ओवरसीज में 600 स्क्रींस पर प्रदर्शित की गयी। करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की जानकारी देते हुए अक्षय कुमार का नया पोस्टर जारी किया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफि़स पर 21.06 करोड़ का कलेक्शन पहले दिन किया है, जो 2019 में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन है। ‘गोल्ड’ के बाद केसरी अक्षय कुमार की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। गोल्ड ने 25.25 करोड़ का कलेक्शन किया था।
‘केसरी’ ने अपने नाम किया 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्डइस साल सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड अब तक रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ के नाम था, जिसने पहले दिन 19.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। ‘केसरी’ के पहले नंबर पर आने के बाद अब तीसरे स्थान पर अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ आ गयी, जिसे 16.50 करोड़ की ओपनिंग मिली थी। चौथे स्थान पर कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका- झांसी की रानी’ है, जिसने 8.75 करोड़ का कारोबार पहले दिन किया था। वहीं, पांचवें नंबर पर विक्की कौशल की ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ है, जिसने 8.20 करोड़ की ओपनिंग ली थी।