अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' की रिलीज डेट टली, ओमिक्रॉन के चलते मेकर्स ने लिया ये फैसला

ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण और राज्यों के द्वारा लगाई गई पाबंदियों के चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) की रिलीज को टाल दिया है। पहले ये फिल्म 21 जनवरी को रिलीज होनी थी। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर इसकी मार दिखने लगी है। लंबे समय से सूने पड़े सिनेमाहाल में किसी तरह रौनक लौटी ही थी कि एक बार फिर ब्रेक लगता दिख रहा है। जिसकी वजह से कोई भी निर्माता रिस्क नहीं लेना चाहते हैं। बता दें कि कोविड-19 के नए वैरिएंट की वजह से दिल्ली में जहां थियेटर्स बंद कर दिए गए हैं, वहीं मुंबई में खतरे को देखते हुए कैपेसिटी आधी कर दी गई है। ऐसे में जानकारों का कहना कि फिल्म की रिलीज को पोस्टपोन करने के लिए बहुत सोचने की जरूरत नहीं है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से पूर्व विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर डेब्यू कर रही हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक जब मेकर्स को पता हो कि उनकी फिल्म देश भर के दर्शकों को पसंद आएगी तो इतने बड़े प्रोजेक्ट के साथ जुआ नहीं खेला जा सकता। ‘पृथ्वीराज’ लोगों को सिनेमाघर तक खींचने में सफल रहेगी, ऐसे में इस फिल्म को ऐसे वक्त रिलीज करने का रिस्क नहीं लिया जा सकता जब दर्शक थियेटर तक पहुंचने में ही असमर्थ हो। बिजनेस के लिहाज से भी ऐसी फिल्म के साथ समझौता करना सही नही है।

यशराज फिल्म्स (YRF) ने आखिरी समय तक इंतजार किया कि हो सकता है कि हालात सुधर जाए लेकिन कोरोना संक्रिमतों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रिलीज न करने का फैसला कर लिया है। माना जा रहा था कि ‘पृथ्वीराज’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहेगी और पोस्ट पैनडेमिक एरा के बाद कमाई के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी। ऐसे में रिस्क न लेते हुए आने वाले सही वक्त का इंतजार मेकर्स कर रहे हैं।