Bollywood Drug Case: एजाज खान TV कलाकारों तक पहुंचाता था ड्रग्स, आर्डर लेने के लिए वॉट्सऐप के वॉइस नोट फीचर का करता था इस्तेमाल

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट एजाज खान (Ajaz Khan) को एनसीबी (NCB) ने ड्रग्स (Drugs) से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एनसीबी ने मंगलवार को मुंबई एअरपोर्ट से एक्टर को गिरफ्तार किया था। इस बीच एजाज ने बताया कि एनसीबी को उनके घर से केवल 4 नींद की गोलियां मिलीं थी। ये गोलियां उनकी पत्नी ले रही थी। क्योंकि पिछले दिनों उनका मिसकैरिज हो गया था, इसलिए डिप्रेशन से बचने वे नींद की गोलियां ले रही थीं।

एनसीबी ने दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में अपने कार्यालय में खान से पूछताछ की और मंगलवार रात को उनका बयान दर्ज किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, NCB जांच में पता चला है कि शादाब ही वह शख्स था जो एजाज तक ड्रग्स पहुंचाता था। बता दे, ड्रग्स के तस्कर शादाब बटाटा से पूछताछ के दौरान खान का नाम सामने आया था। शादाब बटाटा को पिछले हफ्ते शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। शादाब बटाटा सबसे बड़े ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है।

एजाज के ज्यादातार क्लाइंट TV इंडस्ट्री से जुड़े लोग

शादाब बटाटा से मिली ड्रग्स को एजाज बॉलीवुड से जुड़े लोगों तक पहुंचाता था। बताया जा रहा है कि एजाज के ज्यादातार क्लाइंट TV इंडस्ट्री से जुड़े लोग थे। इन तक ड्रग्स पहुंचाने के लिए एक्टर वॉट्सऐप के वॉइस नोट फीचर का इस्तेमाल करता था। ऑर्डर मिलते ही यह रिकॉर्डिंग को डिलीट कर देता था। साथ ही ड्रग्स को लेकर कस्टमर्स से सीरियल और फिल्म के नाम पर बने कोड में बात होती थी।

बता दे, एजाज खान इससे पहले साल 2018 में भी प्रतिबंधित दवाएं लेने के आरोप में मुंबई पुलिस की नारकोटिक्स सेल द्वारा गिरफ्तार किए गए थे। ऐसा कहा गया था कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वे नशे में थे। उनके पास से 8 एक्सटेसी टेबलेट मिली थीं। जिसका वजन 2.3 ग्राम और कीमत 2.2 लाख रुपए थी।