‘टोटल धमाल’: पहला दिन 10 करोड़ के पार, तारीफ से बढक़र हुई आलोचना

निर्देशक इन्द्र कुमार की ‘टोटल धमाल’ आज बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हो गई। फिल्म को पहले दिन दर्शकों की अच्छी तादाद मिली है। पहले दिन के कारोबार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। फिल्म समीक्षकों ने इस फिल्म की जबरदस्त आलोचना की है, वहीं दर्शकों ने भी इसको लेकर इसकी तारीफ कम और आलोचना ज्यादा की है। ऐसा नहीं है कि सभी दर्शकों को यह फिल्म पसन्द नहीं आई। जिनको पसन्द आई है उनका कहना है कि यह एक अच्छी पारिवारिक फिल्म है, जिसे आराम से परिवार के साथ देखा जा सकता है। फिल्म में एक भी दृश्य और संवाद ऐसा नहीं है जिसे अश्लील कहा जाए।

वहीं इसकी आलोचना करने वालों का कहना है कि बड़े सितारों के नाम पर दर्शकों के साथ धोखा किया गया है। इस फिल्म में हास्य का पूरी तरह से अभाव है। इंटरवैल तक फिल्म बोर करती है और उसके बाद इसे बड़ी तेजी से खत्म किया गया है जिसके चलते कहीं पर भी मनोरंजन की प्राप्ति नहीं होती है। इसके अतिरिक्त आजकल दर्शक कहानी को पसन्द करते हैं। जो इसमें नहीं है। ऐेसे में यह फिल्म बड़े शहरी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में असफल रहेगी, हाँ छोटे शहरों के दर्शक खूब पसन्द करेंगे।

दर्शकों की प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि इस फिल्म को पहले तीन दिन तो दर्शक मिलेंगे लेकिन 4थे सोमवार से इसके कारोबार में जो गिरावट आएगी उससे यह उबर नहीं पाएगी। इसके चलते फिल्म की सफलता पर शंका पैदा होती है।