‘दे दे प्यार दे’: रविवार को नहीं मिला दर्शकों का साथ, कारोबार रहा स्थिर, बेमानी रही उम्मीदें

लव रंजन निर्मित और अकीव अली निर्देशित ‘दे दे प्यार दे (De De Pyaar De)’ के कारोबार में शनिवार को आए उछाल को देखते हुए कहा जा रहा था कि रविवार को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के पार पहुँचने में सफल हो जाएगी लेकिन नहीं हो सका है। रविवार को इस फिल्म के कारोबार में मामूली बढ़त देखने को मिली है। इसका कारण देश के कुछ हिस्सों में आम चुनाव होना रहा जिसके चलते सिनेमाघर बंद रहे। शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 13.39 करोड़ का कारोबार करने वाली दे दे प्यार दे से उम्मीद थी यह बॉक्स ऑफिस पर रविवार को 16 करोड़ तक का कारोबार करते हुए स्वयं को 40 करोड़ के पार पहुंचा लेगी लेकिन फिल्म ने मात्र 14.74 करोड़ का कारोबार किया है।

इस तरह से इसने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 38.54 करोड़ का कारोबार कर लिया है। यह अजय देवगन की ही पिछली फिल्म ‘टोटल धमाल’ के वीकेंड कारोबार से कम है। अब इस फिल्म की सफलता में सप्ताह के शेष दिनों का विशेष महत्व है। सोमवार से गुरुवार के मध्य फिल्म अगर 25-30 करोड़ का कारोबार करने में सफल होती है तो ही इसकी लागत निकल पाएगी।

मुंबई और दिल्ली में फिल्म का प्रदर्शन शानदार है। कुछ बड़े शहरों में औसत से बेहतर है, लेकिन छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म को खास दर्शक नहीं मिल रहे हैं। अकीव अली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं। यह एक ऐसे 50 वर्षीय पुरुष की कहानी है जिसे उम्र में अपने से आधी लडक़ी से प्यार हो जाता है।