गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ी ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ देने वाले निर्देशक लव रंजन की बतौर निर्माता अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ ने अपने प्रदर्शन के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त उछाल दर्ज की है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.41 करोड़ (गुरुवार के प्रेड प्रीव्यू सहित) का कारोबार करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को लगभग 50 प्रतिशत की उछाल लेते हुए 13.39 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि फिल्म को मिल रही वाहवाही की वजह से इसकी कमाई में बढ़ोतरी हुई है। मेट्रो सिटीज में इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। टीयर 2 और मास सर्किट में फिल्म को अच्छा खासा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी के साथ ही तरण ने ये जानकारी भी दी है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई चौंकाने वाली भी हो सकती है। दे दे प्यार दे ने शुक्रवार को 10.41 (प्रेड प्रिव्यू के आकड़ों के साथ) और शनिवार को 13.39 करोड़ की कमाई कर डाली है। इस तरह से फिल्म ने दो दिन में 23.80 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए हैं। रविवार को लेकर उम्मीद की जा रही है कि इसका कारोबार लगभग 16 करोड़ के आसपास रह सकता है। इस तरह से यह अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ के आसपास पहुँचने में सफल हो जाएगी।
प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी जैसी फिल्में बनाने वाले लव रंजन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन आकिव अली ने किया है। फिल्म ने अपने कथानक और गीतों के जरिये दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त की है।