रोहित शेट्टी अक्षय कुमार को लेकर इन दिनों सूर्यवंशी नामक फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्से को वे गोवा में शूट कर चुके हैं और अब अक्षय कुमार के साथ मुम्बई में इसकी शूटिंग 15 मई के बाद शुरू करने जा रहे हैं। रोहित शेट्टी ने अपनी पिछली फिल्म ‘सिम्बा’ के अन्त में इस बात का संकेत दे दिया था कि ‘सूर्यवंशी’ में सिंघम अजय देवगन और सिम्बा रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। रोहित शेट्टी ने अपनी आखिरी रिलीज फिल्म ‘सिम्बा’ में ही यह इशारा दे दिया था कि उनकी आने वाली कॉप ड्रामा ‘सूर्यवंशी’ में ‘सिंघम’ और ‘सिम्बा’ दोनों दिखाई देंगे। रणवीर सिंह स्टारर ‘सिम्बा’ के आखिर में अक्षय कुमार ‘सूर्यवंशी’ अवतार में अपने ‘सिंघम’ यानि कि अजय देवगन से बात करते दिखाई दिए थे और लोगों को अंदाजा लग गया था कि रोहित शेट्टी बॉलीवुड का पहला कॉप यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं।
हालांकि उन्होंने अपने किसी भी बयान में यह नहीं कहा था। अब इस बात को अभिनेता अजय देवगन ने पुख्ता कर दिया है कि सिंघम और सिम्बा सूर्यवंशी में एक साथ नजर आएंगे। अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वो अक्षय कुमार और रणवीर सिंह के साथ नजर आ रहे हैं। इन तीनों कलाकारों के साथ-साथ तस्वीर में रोहित शेट्टी और करण जौहर भी दिख रहे हैं। तस्वीर को पोस्ट करके हुए अजय देवगन ने लिखा है, ‘और हमारी दुनिया बढ़ गई है... अब हमारा असली गेम शुरू हुआ है...’
जिस तरह से रोहित शेट्टी एक-एक करके अलग-अलग सितारों के साथ पुलिस वालों पर आधारित फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं और उन्हें फिल्मों में जोड़ते जा रहे हैं उसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि वे हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ की तर्ज पर एक ऐसी सीरीज की तैयारी में हैं जिसमें उनके यह सभी पात्र एक साथ किसी बड़े खलनायक से टक्कर लेते नजर आएं।