ट्रेलर रिलीज के साथ ही विवादों में फंसी अजय देवगन की फिल्म Tanhaji, मेकर्स को मिली खुली धमकी

अजय देवगन (Ajay Devgn) की आने वाली फिल्म 'तान्हाजी' (Tanhaji) का ट्रेलर 19 नवंबर को रिलीज किया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में फंस गई है। 'तान्हाजी' के मेकर्स को खुली धमकी भी दी गई है। एनसीपी के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने 'तान्हाजी' को लेकर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में 'तान्हाजी' के मेकर्स पर इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही खुली धमकी भी दी गई है। जितेंद्र आव्हाड ने लिखा- 'ओम राउत ने आपकी तन्हाजी फिल्म का ट्रेलर देखा, कुछ अस्वाभाविक और गलत चीजों में आप जल्दी बदलाव करें। इस चीजों के साथ आपने अपने विचारों के जरिए छेड़छाड़ की है, या फिर मुझे इसे अपने तरीके से देखना होगा। अगर इसे खतरा माना जाए तो ऐसा ही सही'।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, जब किसी पीरियड फिल्म पर इतिहास को गलत तरीके से दर्शाने के आरोप लग रहे हैं। इससे पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' भी ऐसे ही विवादों में फंस चुकी है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जितेंद्र आव्हाड के आरोपों पर 'तान्हाजी' के मेकर्स क्या जवाब देंगे।

बता दे, 'तान्हाजी' में अजय देवगन के अलावा फिल्‍म में काजोल, सैफ अली खान, शरद केलकर जैसे ऐक्‍टर्स भी अहम किरदारों में हैं। ट्रेलर देखने के बाद लग रहा है कि फिल्म के सभी किरदारों ने काफी मेहनत की है। फिल्‍म में ऐक्‍टर्स की डायलॉग डिलिवरी और मराठी बोली की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। इसके पीछे और कोई नहीं, बॉलिवुड ऐक्‍टर आशीष पठोड़े का बड़ा योगदान है। आशीष ने 'ठाकरे', 'अजहर' और कई मराठी फिल्‍मों में काम किया है। 'तान्‍हाजी' में उन्‍होंने ही अजय देवगन, काजोल, शरद केलकर को मराठी बोलने का सही तरीका सिखाया है। अजय देवगन की फिल्म 'तान्हाजी' मुगलों के खिलाफ लड़ी गई मराठाओं की जंग की कहानी है। तानाजी की कहानी 17वीं सदी पर आधारित है, जहां मुगल कोंढाणा पर फतह करना चाहते हैं। वहीं मराठा कोंढाणा पर फिर से भगवा रंग लहराना के लिए आंदोलन कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।