कंगना रनौत के खिलाफ आदित्य ने कराई ‘एफआईआर’, उभरा पुराना मामला

पिछले दिनों कंगना रनौत ऋतिक रोशन के साथ विवादों के चलते सुर्खियों में रही। वहीं दूसरी ओर वे अपनी फिल्म मणिकर्णिका की कमाई को लेकर भी चर्चाओं में रही। उन्होंने कहा था मणिकर्णिका ने 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया है जबकि मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर 92 करोड़ का कारोबार ही किया था। अब आदित्य पंचौली और उनका एक पुराना मामला फिर चर्चाओं में आ गया है।

आदित्य पंचोली और कंगना रनौत का सालों पुराना विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। कभी दोनों रिलेशनशिप में थे लेकिन उनका रिश्ता समय के साथ बुरे अंजाम पर खत्म हुआ था। कंगना ने आदित्य पंचोली पर शारीरिक हिंसा और मारपीट करने का आरोप लगाया था। अब खबर है कि आदित्य पंचोली ने कुछ दिन पहले कंगना रनौत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

आदित्य की ओर से की गई शिकायत, कंगना और उनकी बहन रंगोली चंदेल की उस शिकायत का जवाब है जिसमें उन्होंने आदित्य पर शोषण और उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे। शिकायत में आदित्य पंचोली ने दावा किया है कि कंगना रनौत के वकील ने उन्हें रेप केस दाखिल करने की धमकी दी है, जो कि आदित्य के हिसाब से सरासर झूठ है। आदित्य पंचोली ने कंगना के खिलाफ रविवार को मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। आदित्य पंचोली ने सबूत के तौर पर वीडियो और फोन रिकॉर्डिंग भी जमा कराए हैं। गौरतलब है कि कंगना और आदित्य पंचोली के बीच का ये मामला करीब 13 साल पुराना है।

एक वेबसाइट से बातचीत में आदित्य पंचोली ने कहा, ‘मैंने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस पहले ही दर्ज कराया है। इस साल 6 जनवरी को कंगना के वकील ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने मानहानि का केस वापस नहीं लिया तो वो मेरे ऊपर रेप का मुकदमा दर्ज कराएंगी। मेरे खिलाफ साजिश हो रही है।’